एनसीबी के गवाह किरण गोसावी के खिलाफ धोखाधड़ी का नया मामला दर्ज

By भाषा | Updated: October 30, 2021 00:09 IST2021-10-30T00:09:28+5:302021-10-30T00:09:28+5:30

New case of cheating registered against NCB witness Kiran Gosavi | एनसीबी के गवाह किरण गोसावी के खिलाफ धोखाधड़ी का नया मामला दर्ज

एनसीबी के गवाह किरण गोसावी के खिलाफ धोखाधड़ी का नया मामला दर्ज

पुणे, 29 अक्टूबर महाराष्ट्र के पुणे में शुक्रवार को किरण गोसावी के खिलाफ धोखाधड़ी का नया मामला दर्ज किया गया है। गोसावी क्रूज मादक पदार्थ मामले में स्वापक नियंत्रण ब्यूरो (एनसीबी) का स्वतंत्र गवाह है जिसमें आर्यन खान को गिरफ्तार किया गया था। पुलिस ने यह जानकारी दी।

गोसावी को विदेश में नौकरी दिलाने का झांसा देकर दो लोगों से ठगी करने के आरोप में बृहस्पतिवार को फरासखाना पुलिस ने गिरफ्तार किया था। गोसावी को पांच नवंबर तक पुलिस हिरासत में भेजा गया है।

तीन लोगों द्वारा मलेशिया में नौकरी दिलाने का लालच देकर वर्ष 2020 में चार लाख रुपये की धोखाधड़ी करने का आरोप लगाए जाने के बाद शुक्रवार को लश्कर पुलिस थाने में गोसावी के खिलाफ नया मुकदमा दर्ज किया गया।

थाने के वरिष्ठ निरीक्षक अशोक कदम ने बताया कि गोसावी के खिलाफ आईपीसी की धारा 420 (धोखाधड़ी) और 468 (धोखाधड़ी के उद्देश्य से जालसाजी) के तहत मुकदमा दर्ज किया गया।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: New case of cheating registered against NCB witness Kiran Gosavi

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे