भविष्य में सांसदों के संवैधानिक दायित्वों को पूरा करने के लिए नए भवन की जरूरत थी: बिरला

By भाषा | Updated: December 10, 2020 20:16 IST2020-12-10T20:16:09+5:302020-12-10T20:16:09+5:30

New buildings were needed to fulfill the constitutional obligations of MPs in future: Birla | भविष्य में सांसदों के संवैधानिक दायित्वों को पूरा करने के लिए नए भवन की जरूरत थी: बिरला

भविष्य में सांसदों के संवैधानिक दायित्वों को पूरा करने के लिए नए भवन की जरूरत थी: बिरला

नयी दिल्ली, 10 दिसंबर लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने संसद के नये भवन के शिलान्यास के अवसर पर बृहस्पतिवार को कहा कि सांसदों के संवैधानिक दायित्वों को पूरा करने के लिए नये भवन की जरूरत थी।

उन्होंने यह भी कहा कि यह भवन सभी प्रांतों की उत्कृष्ट कला, संस्कृति और विविधताओं से परिपूर्ण होगा तथा देश की जनता के लिए प्रेरणा का केंद्र भी होगा।

बिरला ने नए दोनों सदनों के सदस्यों की इच्छा के मुताबिक नये संसद भवन के निर्माण की मंजूरी देने और शिलान्यास के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का धन्यवाद किया।

लोकसभा अध्यक्ष ने कहा, ‘‘आज देश के लिए गौरव का दिन है। लोकतंत्र के 70 वर्षों की यात्रा में भारत के नागरिक, न्याय, स्वतंत्रता, पंथ निरपेक्षता, समता, एकता, अखण्डता और बंधुत्व की भावना के प्रति संकल्पित रहे हैं।’’

वर्तमान संसद भवन का उल्लेख करते हुए उन्होंने कहा, ‘‘ संसद भवन देश की आजादी, संविधान की रचना और अनेक ऐतिहासिक कानूनों के निर्माण का साक्षी रहा है। भविष्य में सांसदों के संवैधानिक दायित्वों को पूरा करने के लिए मौजूदा भवन में विस्तार की संभावना बहुत कम है। ऐसे में एक नए संसद भवन की आवश्यकता है।’’

लोकसभा अध्यक्ष ने कहा, ‘‘ संसद के दोनों सदनों के सदस्यों की अनेक वर्षों से इच्छा थी कि विश्व के सबसे बड़े कार्यशील एवं जीवंत लोकतंत्र के लिए नए संसद भवन का निर्माण हो।

बिरला ने कहा, ‘‘हम आजादी के 75 साल पूरा करने जा रहे हैं। देश की जनता का सपना है कि उन्हें संसद का नया आधुनिक भवन मिले।’’

उन्होंने कहा, ‘‘मुझे विश्वास है कि हम जल्द ही आधुनिक तकनीक युक्त, सुरक्षित पर्यावरण अनुकूल नए संसद भवन का निर्माण करेंगे जहां जन प्रतिनिधि जनता की आशाओं और अपेक्षाओं को कुशलता एवं दक्षता के साथ पूरा कर पाएंगे।’’

लोकसभा अध्यक्ष ने कहा, ‘‘ नया संसद भवन सभी प्रांतों की उत्कृष्ट कला, संस्कृति और विविधताओं से परिपूर्ण होगा और सभी देशवासियों के लिए प्रेरणा का केंद्र भी होगा।’’

इस अवसर पर आवास एवं शहरी कार्य मंत्री हरदीप पुरी ने कहा, ‘‘यह सिर्फ भारत के लोकतंत्र के लिए नहीं, विश्व में लोकतंत्र की परंपरा के लिए बड़ा दिवस माना जाएगा।’’

पुरी ने इस बात पर जोर दिया, ‘‘हम 2022 में इस भवन का निर्माण पूरा करेंगे और उस साल का शीतकालीन सत्र इस नए संसद भवन में होगा।’’

प्रधानमंत्री मोदी ने बृहस्पतिवार को नये संसद भवन की आधारशिला रखी। चार मंजिला नये संसद भवन का निर्माण कार्य भारत की स्वतंत्रता की 75वीं वर्षगांठ तक पूरा कर लिए जाने की संभावना है।

लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला, राज्यसभा के उपसभापति हरिवंश नारायण सिंह, विभिन्न राजनीतिक दलों के नेता, केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, संसदीय कार्य मंत्री प्रह्लाद जोशी, शहरी विकास मंत्री हरदीप सिंह पुरी सहित कई केंद्रीय मंत्री, बड़ी संख्या में सांसद और कई देशों के राजदूत इस ऐतिहासिक अवसर के गवाह बने।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: New buildings were needed to fulfill the constitutional obligations of MPs in future: Birla

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे