पुणे, 30 जनवरी प्रख्यात उपन्यासकार और निबंधकार अरुंधति रॉय शनिवार को दिल्ली की सीमाओं पर आंदोलन कर रहे किसानों के समर्थन में सामने आईं और कहा कि कृषक जिन नए कृषि कानूनों का विरोध कर रहे हैं, वह केवल कॉरपोरेट क्षेत्र की मदद करेंगे।
यहाँ यलगार परिषद के एक सम्मेलन में रॉय ने धर्मांतरण विरोधी कानून और लॉकडाउन जैसे मुद्दों पर केंद्र और राज्यों की भाजपा सरकारों की आलोचना की।
मैन बुकर पुरस्कार विजेता लेखिका ने कहा, ‘‘हमारे लिए किसानों के साथ खड़ा होना बहुत महत्वपूर्ण है।’’
उन्होंने कहा, ‘‘नए कृषि कानून कृषि क्षेत्र की रीढ़ तोड़ देंगे और इस पर कॉरपोरेट का नियंत्रण हो जाएगा।’’
उन्होंने आरोप लगाया कि केंद्र सरकार आंदोलन को बदनाम करने की कोशिश कर रही है।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।