नये कृषि कानून किसानों की आय दोगुनी करने के उद्देश्य से लागू किए गए : योगी आदित्यनाथ

By भाषा | Updated: March 6, 2021 16:55 IST2021-03-06T16:55:53+5:302021-03-06T16:55:53+5:30

New agricultural laws implemented with the objective of doubling the income of farmers: Yogi Adityanath | नये कृषि कानून किसानों की आय दोगुनी करने के उद्देश्य से लागू किए गए : योगी आदित्यनाथ

नये कृषि कानून किसानों की आय दोगुनी करने के उद्देश्य से लागू किए गए : योगी आदित्यनाथ

लखनऊ, छह मार्च उत्तर प्रदेश के मुख्‍यमंत्री योगी आदित्‍यनाथ ने किसानों के हितों की रक्षा का भरोसा दिलाते हुए शनिवार को दावा किया कि नये कृषि कानून उनकी आय दोगुनी करने के उद्देश्य से लागू किए गए हैं और इससे कृषकों की आय में निरंतर वृद्धि होगी।

मुख्यमंत्री ने यहां पांच कालिदास मार्ग स्थित अपने सरकारी आवास पर पश्चिमी उत्तर प्रदेश के किसानों के एक प्रतिनिधिमंडल से मुलाकात की और कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने हमेशा किसानों को ध्यान में रखकर नीतियां बनायी है।

शनिवार को जारी एक सरकारी बयान में मुख्यमंत्री ने कहा कि किसान राज्य सरकार की प्राथमिकता हैं और प्रदेश सरकार प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मार्गदर्शन में किसानों की खुशहाली के लिये गंभीरता से प्रयास कर रही है।

उन्‍होंने कहा कि ''राज्य सरकार किसानों के हितों से जुड़े कार्यक्रमों और योजनाओं को पूरी गंभीरता से लागू कर रही है और इसी का नतीजा है कि प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि के तहत देश में सर्वोत्कृष्ट प्रदर्शन के लिये उत्तर प्रदेश को प्रथम पुरस्कार प्रदान किया गया है।’’

वहीं, भाजपा विधायक उमेश मलिक के नेतृत्व में आये प्रतिनिधिमंडल के सदस्यों ने नये कृषि कानूनों का समर्थन करते हुए कहा, ''केंद्र सरकार द्वारा लागू किये गये कृषि कानून किसान हितैषी हैं और यह कानून किसानों को सशक्त करने का प्रयास हैं। इन कानूनों का सबसे ज्यादा लाभ छोटे और सीमांत किसानों को मिलेगा।’’

प्रतिनिधिमंडल के सदस्यों ने दावा किया किया कि कुछ लोग किसान आन्दोलन के माध्यम से किसानों को भ्रमित करने का प्रयास कर रहे हैं। उन्होंने इस बात पर जोर दिया कि किसी भी समस्या का समाधान मिल बैठकर संवाद के जरिये किया जा सकता है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: New agricultural laws implemented with the objective of doubling the income of farmers: Yogi Adityanath

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे