नेपाल के प्रधानमंत्री ने बाबा विश्वनाथ के दरबार में नवाया शीश, सीएम योगी थे साथ में मौजूद

By आशीष कुमार पाण्डेय | Published: April 3, 2022 02:50 PM2022-04-03T14:50:04+5:302022-04-03T15:00:58+5:30

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के संसदीय क्षेत्र वाराणसी पहुंचने पर नेपाल के प्रधानमंत्री शेर बहादुर देउबा सीधे बाबा काल भैरव के दरबार में पहुंचे और वहां दर्शन-पूजन किया। उसके बाद नेपाली पीएम का काफिला श्री काशी विश्वनाथ धाम पहुंचा। सीएम योगी की अगुवाई में नेपाली पीएम ने अपनी धर्मपत्नी के साथ बाबा विश्वनाथ के गर्भगृह में दर्शन-पूजन किया।

Nepal's Prime Minister Navaya Shish in Baba Vishwanath's court, CM Yogi was present together | नेपाल के प्रधानमंत्री ने बाबा विश्वनाथ के दरबार में नवाया शीश, सीएम योगी थे साथ में मौजूद

नेपाल के प्रधानमंत्री ने बाबा विश्वनाथ के दरबार में नवाया शीश, सीएम योगी थे साथ में मौजूद

Highlightsवाराणसी में नेपाली पीएम देउबा का डमरुओं की ध्वनी और पुष्प वर्षा से स्वागत हुआसीएम योगी की अगुवाई में नेपाली पीएम ने बाबा विश्वनाथ के गर्भगृह में दर्शन-पूजन कियाविश्वनाथ धाम के बाद नेपाली पीएम ललिता घाट स्थित पशुपतिनाथ मंदिर (नेपाली मंदिर) भी गये

वाराणसी:नेपाल के प्रधानमंत्री शेर बहादुर देउबा भारत यात्रा के दौरान आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के संसदीय क्षेत्र वाराणसी पहुंचे। वाराणसी में नेपाल के प्रधानमंत्री की अगवानी उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने की।

वाराणसी पहुंचने पर प्रधानमंत्री शेर बहादुर देउबा सीधे बाबा काल भैरव के दरबार में पहुंचे और वहां दर्शन-पूजन किया। उसके बाद नेपाली पीएम का काफिला श्री काशी विश्वनाथ धाम पहुंचा। सीएम योगी की अगुवाई में नेपाली पीएम ने अपनी धर्मपत्नी के साथ बाबा विश्वनाथ के गर्भगृह में दर्शन-पूजन किया।

बाबा के दर्शन के साथ ही उन्हें नवनिर्मित भव्य परिसर का भी अवलोकन किया। नेपाली पीएम को एक शॉर्ट फिल्म के जरिये काशी विश्वनाथ धाम के इतिहास और निर्माण के बारे में जानकारी दी गई।

उससे पहले बाबा धाम पहुंचने पर नेपाली पीएम देउबा का डमरुओं की ध्वनी और पुष्प वर्षा से स्वागत की गई। विश्वनाथ मंदिर में पूजन के बाद नेपाली पीएम गंगा घाट होते हुए पैदल ही ललिता घाट पहुंचे। जहां उन्होंने पशुपतिनाथ मंदिर (नेपाली मंदिर) में भी दर्शन पूजन किया।

यहां पर भी पीएम देउबा और उनकी पत्नी ने रुद्राभिषेक करके वैदिक परंपराओं के अनुसार पशुपतिनाथ का अनुष्ठान किया और नेपाल के लिए सुख समृद्धि का आशीर्वाद मांगा। नेपाली मंदिर में नेपाली ब्राह्मण अर्चक टेक नारायण ने प्रधानमंत्री देउबा से मातृभाषा नेपाली में मंत्रोच्चार करवाया।

उसके बाद पीएम देउबा ने नेपाली मंदिर से सटे एक वृद्धाआश्रम के जीर्णोद्धार का शिलान्यास भी किया और वहां मौजूद वृद्ध महिलाओं से उनका हाल-चाल पूछा। वहां आधे घंटे के कार्यक्रम के बाद वह वापस विश्वनाथ धाम होते हुए नदेसर स्थित होटल ताज पहुंचे।

इसके अलावा वाराणसी पहुंचने पर नेपाल के प्रधानमंत्री शेर बहादुर देउबा का विभिन्न नेपाली लोक नृत्यों से स्वागत किया गया। पीएम शेर बहादुर भी इस स्वागत से अभिभूत दिखे।

हवाई अड्डे से नेपाल के पीएम का काफिला जिन-जिन रास्तों से होकर गुजरा, बनारस की जनता हाथों में भारत और नेपाल के झंडे लहराते हुए उनका स्‍वागत करती नजर आई। 

Web Title: Nepal's Prime Minister Navaya Shish in Baba Vishwanath's court, CM Yogi was present together

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे