नेपाल के प्रधानमंत्री केपी ओली आज से भारत के 3 दिवसीय दौरे पर, राष्ट्रपति और PM मोदी से करेंगे मुलाकात

By भारती द्विवेदी | Updated: April 6, 2018 00:15 IST2018-04-06T00:15:44+5:302018-04-06T00:15:44+5:30

प्रधानमंत्री के पी शर्मा ओली पदभार ग्रहण करने के बाद अपनी पहली विदेश यात्रा भारत आ रहे हैं।

Nepal PM kP sharma oli is on three tour Of india | नेपाल के प्रधानमंत्री केपी ओली आज से भारत के 3 दिवसीय दौरे पर, राष्ट्रपति और PM मोदी से करेंगे मुलाकात

नेपाल के प्रधानमंत्री केपी ओली आज से भारत के 3 दिवसीय दौरे पर, राष्ट्रपति और PM मोदी से करेंगे मुलाकात

नई दिल्ली, 6 अप्रैल: नेपाल के प्रधानमंत्री के पी शर्मा ओली पदभार ग्रहण करने के बाद अपनी पहली विदेश यात्रा पर शुक्रवार को भारत पहुंचेंगे। इस दौरान वह दोनों देशों के बीच साझेदारी को मजबूत करने के लिए शीर्ष भारतीय नेतृत्व से बातचीत करेंगे। केपी ओली अपनी पत्नी राधिका शाक्य ओली के साथ सुबह यहां पहुंचेंगे और बाद में दोपहर के भोज के एक कार्यक्रम में हिस्सा लेंगे। वह शनिवार को शिष्टमंडल स्तर की वार्ता से पहले कल शाम प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात करेंगे। ओली अपनी यात्रा के पहले दिन दिल्ली में नेपाली समुदाय से भी बात करेंगे।

नेपाली प्रधानमंत्री का शनिवार को राष्ट्रपति भवन में रस्मी स्वागत किया जाएगा जहां वह राष्ट्रपति राम नाथ कोविंद से मिलेंगे। विदेश मंत्रालय के मुताबिक ओली और मोदी के बीच शिष्टमंडल स्तर की वार्ता शनिवार को होगी। वार्ता के बाद विकास परियोजनाओं का उद्घाटन किया जाएगा और प्रेस बयान जारी होंगे।

शनिवार को ही विदेश मंत्री सुषमा स्वराज और गृह मंत्री राजनाथ भी अलग अलग ओली से मिलेंगे। यात्रा के दौरान ओली उपराष्ट्रपति वैंकेया नायडू से भी मिलेंगे। ओली उत्तराखंड के पंतनगर में स्थित जीबी पंत कृषि एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय भी जाएंगे जहां उन्हें विज्ञान में डॉक्टरेट की मानद उपाधि से नवाजा जाएगा।

PTI Bhasha Inputs

Web Title: Nepal PM kP sharma oli is on three tour Of india

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे