नेपाल-भूटान-बांग्‍लादेश-श्रीलंका, सभी पड़ोसी देशों के प्रतिनि‌धि अटल को देने पहुंचे श्रद्धांजलि

By भारती द्विवेदी | Published: August 17, 2018 01:46 PM2018-08-17T13:46:20+5:302018-08-17T17:09:29+5:30

अटल बिहारी वाजपेयी की अंतिम यात्रा के मद्देनजर 25 सड़के रोकी गई हैं और 20 हजार सुरक्षा कर्मियों की तैनाती की गई है।

Nepal Bhutan Bangladesh Sri Lanka and all other neighbouring countries have sent their delegation to give respect to Atal | नेपाल-भूटान-बांग्‍लादेश-श्रीलंका, सभी पड़ोसी देशों के प्रतिनि‌धि अटल को देने पहुंचे श्रद्धांजलि

Atal Bihari Vajpayee

नई दिल्ली, 17 अगस्त: पूर्व प्रधानमंत्री और 'भारत रत्न' अटल बिहारी वाजपेयी के अंतिम संस्कार की तैयारी पूरी हो चुकी है। बीजेपी मुख्यालय में उनके पार्थिव शरीर के दर्शन के लिए लोगों की भीड़ उमड़ी हुई है। थोड़ी ही देर में उनकी अंतिम यात्रा निकाली जाएगी। अटल जी के निधन से देश में ही नहीं विदेश में लोग काफी दुखी हैं। विश्व भर से उनके निधन पर लोग अपना शोक व्यक्त कर रहे हैं। अटल जी के आखिरी दर्शन के लिए भारत के सभी पड़ोसी देशों के नेता भारत पहुंचे हैं। श्रीलंका के कार्यकारी विदेश मंत्री लक्ष्मण किरीला पूर्व प्रधानमंत्री के अंतिम संस्कार में भाग लेने के लिए भारत पहुंच चुके हैं।


नेपाल के विदेश मामलों के मंत्री प्रदीप कुमार ग्यावली उनके अंतिम यात्रा में शामिल होने के लिए भारत पहुंचे हैं।


अटल जी को आखिरी विदाई देने के लिए भूटान के राजा जिग्मे खेसर नामग्येल वांगचुक भी दिल्ली में मौजदू हैं। 


बांग्लादेश के विदेश मंत्री ने उनके निधन पर शोक व्यक्त करते हुए कहा है- 'हम उन्हें बांग्लादेश लिबरेशन युद्ध में बांग्लादेश के लोगों के लिए मजबूत योगदान और समर्थन के लिए याद करते हैं। उन्हें बंगाली संगीत बहुत पसंद आया। जब वह विदेश मंत्री बने तो मुझे दिल्ली में राजनयिक के रूप में सेवा करने का सौभाग्य मिला था।'


बता दें कि दोपहर डेढ़ बजे उनकी अंतिम यात्रा निकलेगी जो विजयघाट तक जाएगी। अटल बिहारी वाजपेयी की अंतिम यात्रा के मद्देनजर 25 सड़के रोकी गई हैं और 20 हजार सुरक्षा कर्मियों की तैनाती की गई है। गौरतलब है कि अटल बिहारी वाजपेयी का गुरुवार शाम पांच बजकर पांच मिनट पर एम्स में निधन हो गया। दिल्ली के अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) ने गुरुवार शाम में मेडिकल बुलेटिन जारी कर इस बात की जानकारी दी। उनके निधन के खबर के बाद देश भर में शोक की लहर दौड़ गई।

English summary :
A big loss to Bharatiya Janata Party (BJP) while it's preparing for Lok Sabha elections 2019 with full efforts, as the BJP's top leader and India's former Prime Minister Atal Bihari Vajpayee has passed away on 16th August'2018 at AIIMS. Nepal Bhutan Bangladesh Sri Lanka and all other neighbouring countries have sent their delegation to pay last respect to Global Leader Atal Bihari Vajpayee.


Web Title: Nepal Bhutan Bangladesh Sri Lanka and all other neighbouring countries have sent their delegation to give respect to Atal

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे