नेपाल के सेना प्रमुख ने राजनाथ सिंह, जयशंकर से मुलाकात की

By भाषा | Published: November 11, 2021 07:38 PM2021-11-11T19:38:29+5:302021-11-11T19:38:29+5:30

Nepal Army Chief meets Rajnath Singh, Jaishankar | नेपाल के सेना प्रमुख ने राजनाथ सिंह, जयशंकर से मुलाकात की

नेपाल के सेना प्रमुख ने राजनाथ सिंह, जयशंकर से मुलाकात की

नयी दिल्ली, 11 नवंबर नेपाल के सेना प्रमुख जनरल प्रभुराम शर्मा ने बृहस्पतिवार को रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह और विदेश मंत्री एस जयशंकर से मुलाकात की तथा द्विपक्षीय रक्षा एवं सुरक्षा सहयोग से संबंधित विषयों पर विचार-विमर्श किया।

जनरल शर्मा ने दोनों देशों के बीच रक्षा सहयोग को और प्रगाढ़ करने के तरीके खोजने पर ध्यान केंद्रित करने के साथ मंगलवार को भारत की चार दिन की यात्रा शुरू की।

जयशंकर ने ट्वीट किया, ‘‘नेपाली सेना के सेना प्रमुख जनरल प्रभुराम शर्मा का स्वागत करते हुए प्रसन्नता हुई। उनकी यात्रा हमारे संबंधों की निकटता को रेखांकित करती है।’’

रक्षा मंत्रालय के अधिकारियों ने कहा कि राजनाथ सिंह और जनरल शर्मा की मुलाकात में द्विपक्षीय रक्षा एवं सुरक्षा सहयोग से संबंधित विषयों पर बातचीत हुई।

वर्ष 1950 में शुरू हुई परंपरा को जारी रखते हुए बुधवार को राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने जनरल शर्मा को ‘भारतीय सेना के जनरल’ की मानद उपाधि से विभूषित किया।

नेपाल ने भारतीय सेना प्रमुख जनरल एम एम नरवणे को पिछले साल नवंबर में उनकी काठमांडू की यात्रा के दौरान ‘नेपाली सेना के जनरल’ की मानद उपाधि से सम्मानित किया गया था।

जनरल शर्मा ने पिछले कुछ दिन में प्रमुख रक्षा अध्यक्ष जनरल बिपिन रावत, जनरल नरवणे और वायु सेना प्रमुख एयर चीफ मार्शल विवेक राम चौधरी से बातचीत की थी।

क्षेत्र में भारत के समग्र रणनीतिक हितों के संदर्भ में नेपाल महत्वपूर्ण है और दोनों देशों के नेता अक्सर सदियों पुराने ‘रोटी बेटी’ के रिश्तों को रेखांकित करते रहे हैं।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Nepal Army Chief meets Rajnath Singh, Jaishankar

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे