नेपाल ने कोविड-19 के लिए भारत में बने एस्ट्राजेनेका के टीके को मंजूरी दी
By भाषा | Updated: January 15, 2021 20:52 IST2021-01-15T20:52:04+5:302021-01-15T20:52:04+5:30

नेपाल ने कोविड-19 के लिए भारत में बने एस्ट्राजेनेका के टीके को मंजूरी दी
काठमांडू, 15 जनवरी नेपाल ने कोविड-19 के लिए भारत में बने एस्ट्राजेनेका के टीके कोविशील्ड के आपात स्थिति में उपयोग को मंजूरी दी। देश में महामारी से अभी तक करीब 1,950 लोगों की मौत हुई है।
नेपाल के औषधि प्रशासन विभाग द्वारा जारी बयान के अनुसार, टीके को मंजूरी देने का फैसला शुक्रवार को लिया गया।
बयान के अनुसार, ‘‘नेपाल में कोविड-19 के खिलाफ कोविशील्ड टीके के आपात स्थिति में उपयोग की सशर्त मंजूरी दी गई है।’’
दवा कंपनी एस्ट्राजेनेका पुणे स्थित सीरम इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया के साथ साझेदारी में भारत सरकार के अलावा अन्य कई मध्यम और कम आय वाले देशों को टीका उपलब्ध करा रही है। इंस्टीट्यूट दुनिया का सबसे बड़ा टीका उत्पादक है।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।