"न लालू का वोट बंगाल में है और न ममता का वोट बिहार में, फिर भी दोनों मिलकर मोदी को हराने की बात कर रहे हैं", बंगाल भाजपा प्रमुख ने कहा

By आशीष कुमार पाण्डेय | Updated: July 2, 2023 10:37 IST2023-07-02T10:28:04+5:302023-07-02T10:37:49+5:30

बंगाल भाजपा प्रमुख सुकांत मजूमदार ने कहा कि बंगाल में न लालू हैं और न बिहार में ममता, लेकिन आश्चर्य है कि दोनों साथ मिलकर 2024 के आम चुनाव में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को हराने की बात कर रहे हैं।

"Neither Lalu's vote is in Bengal nor Mamta's vote in Bihar, yet both together are talking about defeating Modi", Bengal BJP chief said | "न लालू का वोट बंगाल में है और न ममता का वोट बिहार में, फिर भी दोनों मिलकर मोदी को हराने की बात कर रहे हैं", बंगाल भाजपा प्रमुख ने कहा

"न लालू का वोट बंगाल में है और न ममता का वोट बिहार में, फिर भी दोनों मिलकर मोदी को हराने की बात कर रहे हैं", बंगाल भाजपा प्रमुख ने कहा

Highlightsबंगाल भाजपा प्रमुख सुकांत मजूमदार ने विपक्षी एकता पर ममता बनर्जी को घेराबंगाल में न लालू हैं और न बिहार में ममता, लेकिन आश्चर्य है कि दोनों मिलकर मोदी को हराएंगे भाजपा के खिलाफ वो लोग साथ आने की बात कर रहे हैं, जो अपने काले करनामों से खौफ में हैं

कोलकाता: पश्चिम बंगाल भाजपा के अध्यक्ष सुकांत मजूमदार ने ममता बनर्जी और राजद नेता लालू यादव पर भारी तंज कसते हुए कहा कि ममता बनर्जी का एक भी बिहार में नहीं है और न लालू यादव का एक वोट बंगाल में हैं, उसके बाद भी दोनों साथ मिलकर 2024 के आम चुनाव में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को हराने की बात कर रहे हैं।

बंगाल भाजपा प्रमुख मजूमदार ने बीते शनिवार को कोलकाता प्रेस क्लब में मीडिया से बात करते हुए कहा विपक्षी एकता का पश्चिम बंगाल की राजनीति और चुनावी गणित पर कोई प्रभाव नहीं पड़ेगा क्योंकि बंगाल में किसी भी दल का कोई प्रभुत्व है नहीं, जैसा की ममता बनर्जी लालू यादव और अखिलेश यादव जैस नेताओं के साथ जुगलबंदी कर रही हैं।

भाजपा नेता मजूमदार ने पत्रकारों से बात करते हुए दावा किया कि भाजपा के खिलाफ, जो भी पार्टियां साथ आने की बात कर रही हैं। उन सभी के अपने व्यक्तिगत हित हैं, इनका जनता से कोई मतलब नहीं है। ये केवल अपने और अपनों द्वारा किये भ्रष्टाचार से बचने के लिए नरेंद्र मोदी को सत्ता से हटाना चाहते हैं। यही कारण है कि उनके पास कथित विपक्षी एकता के लिए कोई मजबूत तर्क नहीं है।”

सुकांत मजूमदार ने कहा, "आखिर बिहार की राजद और बंगाल की तृणमूल जैसी दो क्षेत्रीय पार्टियों के साथ आने का क्या मतलब है। जबकि दोनों दलों का एक-दूसरे प्रदेशों में एक भी वोट नहीं है। लालूजी की पार्टी का बंगाल में न तो कोई वोट है और न जनाधार, ठीक उसी तरह बिहार में न तो ममता बनर्जी की पार्टी का कोई वोट है। लेकिन उसके बाद भी वे नरेंद्र मोदी को हटाने के लिए एक साथ आ रहे हैं।..."

उन्होंने आगे कहा, "लेकिन मजे की बात यह है कि इसका न तो बंगाल की राजनीति पर कोई असर पड़ने वाला है और न ही बिहार की राजनीति पर। ममता बनर्जी बताएं न कि आखिर राजद की वजह से उन्हें बंगाल में कितना वोट मिलेगा और उनकी वजह से लालू जी को बिहार में?”

बंगाल भाजपा प्रमुख सुकांत मजूमदार ने समान नागरिक संहिता पर बात करते हुए कहा, "केंद्र सरकार फिलहाल समान नागरिक संहिता को लागू करने पर किसी निर्णायक चरण तक नहीं पहुंचा है। लेकिन जहां तक भाजपा का सवाल है तो पार्टी का स्पष्ट मानना है कि देश संविधान द्वारा चलाया जाना चाहिए, न कि किसी धर्म की आस्था पर और ऐसा केवल हम नहीं बल्कि इस देस का शिक्षित मुसलमान भी चाहता है कि समान नागरिक संहिता को लागू किया जाए।”

उन्होंने कहा, "भाजपा बहुसंख्यक-अल्पसंख्यक के विभाजन में विश्वास नहीं करती है बल्कि पार्टी अल्पसंख्यकों को भी अन्य की तरह आम नागरिक के तौर पर देखती है। अब तो बंगाल के अल्पसंख्यकों को भी समझ में आने लगा है कि तृणमूल ने केवल उनका इस्तेमाल किया है।"

Web Title: "Neither Lalu's vote is in Bengal nor Mamta's vote in Bihar, yet both together are talking about defeating Modi", Bengal BJP chief said

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे