दिल्ली के राजौरी गार्डन में पड़ोसियों ने की व्यक्ति की पीट-पीट कर हत्या: पुलिस

By भाषा | Updated: March 9, 2021 12:02 IST2021-03-09T12:02:39+5:302021-03-09T12:02:39+5:30

Neighbors beat man to death in Delhi's Rajouri Garden: Police | दिल्ली के राजौरी गार्डन में पड़ोसियों ने की व्यक्ति की पीट-पीट कर हत्या: पुलिस

दिल्ली के राजौरी गार्डन में पड़ोसियों ने की व्यक्ति की पीट-पीट कर हत्या: पुलिस

नयी दिल्ली, नौ मार्च पश्चिमी दिल्ली के राजौरी गार्डन क्षेत्र में 32 वर्षीय एक व्यक्ति को कथित तौर पर उसके पड़ोसियों ने पीट-पीट कर मार डाला।

पुलिस ने मंगलवार को यह जानकारी दी।

उन्होंने बताया कि मृतक की पहचान रुपेश के तौर पर की गई है जो रघुबीर नगर का निवासी है।

उन्होंने कहा कि घटना के संबंध में छह लोगों को गिरफ्तार किया गया है।

पुलिस के अनुसार, उन्हें सोमवार रात पौने बारह बजे के आसपास सूचना मिली कि रघुबीर नगर में झगड़ा हुआ।

पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा कि पुलिस का एक दल घटनास्थल पर पहुंचा और पता चला कि घायलों को पहले ही जीजीएस अस्पताल ले जाया गया है।

अधिकारी ने कहा कि घायलों में से एक रूपेश को अस्पताल पहुंचने पर मृत घोषित कर दिया गया।

मृतक के भाई मुकेश ने कहा कि रात लगभग 11 बजे उनके पड़ोसी तरुण और उसकी पत्नी प्रियंका के बीच झगड़ा हुआ।

इसके बाद तरुण के पिता रविंद्र, मां अनीता, भाई पुनीत और रिश्तेदार दीपा ने हस्तक्षेप किया जिससे कहासुनी और तेज हो गई।

पुलिस ने कहा कि जब मुकेश और उसकी मां ने इस पर आपत्ति की तो आरोपियों ने उन्हें कथित तौर पर पीटा।

रूपेश, उसके पिता राजबहादुर और मामा राजबीर ने आरोपियों को रोकने की कोशिश की लेकिन दीपा, पुनीत और रविंद्र ने अपने दोस्तों को बुला लिया।

पुलिस ने बताया कि इसके बाद कथित तौर पर उन सभी ने मुकेश, रूपेश और उनके कुछ परिजनों को डंडों से पीटा।

पुलिस को सूचना मिलने तक आरोपी घटनास्थल से भाग चुके थे।

मुकेश को सिर और दाहिने हाथ पर चोट आई थी।

पुलिस के अनुसार, उसके माता, पिता, मामा और एक रिश्तेदार भी घायल हुए।

उन्होंने कहा कि राजौरी गार्डन पुलिस थाने में आरोपियों के विरुद्ध एक मामला दर्ज कराया गया है और रविंद्र, अनीता, तरुण, प्रियंका, दीपा और गौरव को गिरफ्तार कर लिया गया है। अन्य आरोपियों की तलाश जारी है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Neighbors beat man to death in Delhi's Rajouri Garden: Police

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे