नीति मोहन ने बेटे को दिया जन्म, निहार पांड्या बने पिता

By भाषा | Updated: June 3, 2021 11:00 IST2021-06-03T11:00:25+5:302021-06-03T11:00:25+5:30

Neeti Mohan gave birth to a son, Nihar Pandya became father | नीति मोहन ने बेटे को दिया जन्म, निहार पांड्या बने पिता

नीति मोहन ने बेटे को दिया जन्म, निहार पांड्या बने पिता

मुंबई, तीन जून गायिका नीति मोहन और उनके पति एवं अभिनेता निहार पांड्या बुधवार को एक बेटे के माता-पिता बन गए।

मोहन ने बृहस्पतिवार को ट्वीट किया, ‘‘मैं, निहार पांड्या और हमारा परिवार बहुत खुश हैं क्योंकि कल हमने हमारे बेटे का स्वागत किया। इस छोटे से बच्चे को अपनी गोद में लेना सबसे सुंदर, सुखद एहसास है।’’

41 वर्षीय गायिका ने पांड्या के साथ अपनी तस्वीर साझा करते हुए लिखा, ‘‘हम बहुत खुश हैं और प्यार एवं शुभकामनाओं के लिए सभी को धन्यवाद देते हैं।’’

‘स्टूडेंट ऑफ द ईयर’ के गीत ‘इश्क वाला लव’ और ‘जब तक है जान’ के गीत ‘जिया रे’ के लिए जानी जाने वाली मोहन ने इस साल की शुरुआत में अपनी शादी की दूसरी वर्षगांठ पर बताया था कि वह गर्भवती हैं।

‘मणिकर्णिका: द क्वीन ऑफ झांसी’ के अभिनेता पांड्या (37) ने भी इंस्टाग्राम पर लिखा, ‘‘मेरी खूबसूरत पत्नी ने मुझे हमारे छोटे से बेटे को वह सिखाने का अवसर दिया है, जो मेरे पिता ने मुझे सिखाया। वह हर रोज मेरे जीवन को और प्यार से भर रही हैं। सबसे महत्वपूर्ण बात यह है कि नीति और हमारा नवजात शिशु दोनों स्वस्थ हैं।’’

उन्होंने कहा, ‘‘मोहन और पांड्या के परिवार हाथ जोड़कर ईश्वर, चिकित्सकों, अपने परिवार, मित्रों और शुभचिंतकों का धन्यवाद करते हैं।’’

गायिकाओं श्रेया घोषाल, हर्षदीप कौर, जोनिता गांधी, संगीतकार विशाल ददलानी और अभिनेता गौहर खान सहित कई हस्तियों ने इस जोड़े को बधाई दी।

मोहन और पांड्या फरवरी 2019 में शादी के बंधन में बंधे थे।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Neeti Mohan gave birth to a son, Nihar Pandya became father

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे