NEET-UG Row: उच्चतम न्यायालय आदेश के बाद एनटीए ने नीट-यूजी का सेंटर-सिटी वाइज रिजल्ट वेबसाइट पर किया अपलोड, ऐसे करें चेक

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Updated: July 20, 2024 13:05 IST2024-07-20T13:04:38+5:302024-07-20T13:05:47+5:30

NEET-UG Row: उच्चतम न्यायालय प्रश्नपत्र लीक सहित परीक्षा कराने में कथित अनियमितताओं के संबंध में कई याचिकाओं पर सुनवाई कर रहा है।

NEET-UG 2024 Row After Supreme Court order NTA uploaded center-city wise result NEET-UG website check this way | NEET-UG Row: उच्चतम न्यायालय आदेश के बाद एनटीए ने नीट-यूजी का सेंटर-सिटी वाइज रिजल्ट वेबसाइट पर किया अपलोड, ऐसे करें चेक

file photo

Highlightsअभ्यर्थियों की पहचान उजागर नहीं करते हुए परिणाम घोषित किए जाएं।मामले में अगली सुनवाई 22 जुलाई को होगी।14 विदेशी शहर भी शामिल हैं

NEET-UG Row: राष्ट्रीय परीक्षा एजेंसी (एनटीए) ने मेडिकल प्रवेश परीक्षा राष्ट्रीय पात्रता सह प्रवेश परीक्षा-स्नातक (नीट-यूजी) के केंद्रवार और शहरवार परिणाम शनिवार को घोषित कर दिए। यह परीक्षा कथित अनियमितताओं को लेकर जांच के घेरे में है। नीट-यूजी के परिणाम पांच जून को घोषित किए गए थे, लेकिन उच्चतम न्यायालय के आदेश के बाद इन्हें इस प्रारूप में प्रकाशित किया गया है। उच्चतम न्यायालय प्रश्नपत्र लीक सहित परीक्षा कराने में कथित अनियमितताओं के संबंध में कई याचिकाओं पर सुनवाई कर रहा है।

न्यायालय ने अपने आदेश में कहा था कि अभ्यर्थियों की पहचान उजागर नहीं करते हुए परिणाम घोषित किए जाएं। उसने कहा था कि वह यह पता लगाना चाहता है कि कथित विवादित केंद्रों पर परीक्षा देने वाले अभ्यर्थियों को अन्य स्थानों पर परीक्षा देने वाले अभ्यर्थियों की तुलना में अधिक अंक तो नहीं मिले हैं।

इस मामले में अगली सुनवाई 22 जुलाई को होगी। नीट-यूजी परीक्षा पांच मई को 571 शहरों के 4,750 केंद्रों पर आयोजित की गई थी, जिनमें 14 विदेशी शहर भी शामिल हैं। इसमें 24 लाख से अधिक अभ्यर्थियों ने हिस्सा लिया था।

Web Title: NEET-UG 2024 Row After Supreme Court order NTA uploaded center-city wise result NEET-UG website check this way

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे