NEET UG 2024 Result Controversy: फिजिक्सवाला के अलख पांडे जाएंगे SC! एनटीए को लीगल नोटिस भेजने की तैयारी

By आकाश चौरसिया | Updated: June 9, 2024 11:25 IST2024-06-09T11:09:20+5:302024-06-09T11:25:38+5:30

NEET UG 2024 Result Controversy: रविवार को फिजिक्सवाला के सीईओ अलख पांडे ने परिणाम को लेकर एक वीडियो जारी किया और अंकों में पीछे रह गए अभ्यर्थियों का सपोर्ट करते हुए कहा कि अगर जरूरत पड़ी तो सुप्रीम कोर्ट तक जाएंगे और आप सबको न्याय दिलाएंगे। 

NEET UG 2024 Result Physicswallah Alakh Pandey will go to SC! Preparation to send legal notice to NTA | NEET UG 2024 Result Controversy: फिजिक्सवाला के अलख पांडे जाएंगे SC! एनटीए को लीगल नोटिस भेजने की तैयारी

फोटो क्रेडिट- (एक्स)

NEET UG 2024 row: नीट के रिजल्ट को लेकर जब से एनटीए ने परिणाम जारी किए हैं, तब से विवाद खड़ा हो गया है कि रिजल्ट समय से पहले क्यों जारी किए गए, इसके अलावा अभी तक 67 छात्रों के नतीजों लगभग एक ही जैसे क्यों रहें और तो और उनके रैंक भी प्रथम ही रही। इसके बाद बीते शनिवार को एक प्रेस कॉन्फ्रेंस करके एनटीए की ओर से बताया गया था कि शिकायतों का निपटारा करेंगे। वहीं, आज यानी रविवार को फिजिक्सवाला के सीईओ अलख पांडे ने परिणाम को लेकर एक वीडियो जारी किया और अंकों में पीछे रह गए अभ्यर्थियों का सपोर्ट करते हुए कहा कि अगर जरूरत पड़ी तो सुप्रीम कोर्ट तक जाएंगे और आप सबको न्याय दिलाएंगे। 

इस बीच एक्स पर जारी वीडियो में अलख पांडे ने 'एक्स' पर कहा, नीट का रिजल्ट आया, लाखों बच्चे परेशान हैं, कि इस बार परिणाम में ऐसी अजीब-अजीब चीजें क्यों हो रही हैं, एनटीए से बहुत सारे जवाब मांगे हैं, बहुत सारे जवाब अभी नहीं मिल रहे हैं, इसलिए रोहित जी की मदद लेंगे, एनटीए को लीगल नोटिस भेजने वाले हैं, इसके बाद उन्होंने माइक अपने वकील रोहित को थमाया और फिर उन्होंने बताया। 

वकील रोहित ने क्या कहा.. 
वकील रोहित बताते हैं कि एनटीए की ओर से जो भी स्पष्टीकरण आया है, उसमें जवाब से ज्यादा प्रश्न उठ गए हैं, उन्हीं सवालों को पार्दर्शिता के लिए, हम एक नेचुरल जस्टिस ऑपोरचुनिटी देते हुए एनटीए को लीगल नोटिस भेजना चाहते हैं, अगर उन सवालों का जवाब नहीं मिलता है, तो अगर जरूरत पड़ी तो हम सुप्रीम कोर्ट तक जाएंगे। 

अलख पांडे से पहले कांग्रेस की महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा ने कहा, 'नीट के रिजल्ट में स्कैम हुआ, एक ही सेंटर के 6 छात्रों को 720 अंक कैसे हुए'। हालांकि, वो ही नहीं, देश के अलग-अलग राजनीतिक दल अब एनटीए द्वारा जारी किए गए नतीजों पर सवाल खड़े कर रहे हैं। 

दूसरी ओर महाराष्ट्र सरकार ने पिछले महीने हुई राष्ट्रीय पात्रता-सह-प्रवेश परीक्षा स्नातक (नीट-यूजी) रद्द करने की मांग की थी, इसके साथ आरोप लगाया था कि नतीजों में राज्य के छात्रों के साथ अन्याय हुआ। देश के 571 शहरों के 4,750 केंद्रों पर पांच मई को नीट-यूजी की परीक्षा का आयोजन हुआ और चार जून को परिणाम जारी किया गया था। परिणाम में 67 अभ्यर्थियों के 720/720 अंक आए थे, जिसमें हरियाणा के एक ही परीक्षा केंद्र के 6 अभ्यर्थी भी शामिल है। 

Web Title: NEET UG 2024 Result Physicswallah Alakh Pandey will go to SC! Preparation to send legal notice to NTA

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे