NEET Result 2020: नीट के रिजल्ट आज होंगे जारी, वेबसाइट ntaneet.nic.in पर जाकर कर सकेंगे नतीजे चेक

By विनीत कुमार | Updated: October 16, 2020 12:23 IST2020-10-16T12:23:54+5:302020-10-16T12:23:54+5:30

NEET Result 2020: नेशनल टेस्टिंग एजेंसी आज नीट के रिजल्ट जारी कर देगी। नतीजों को पहले 12 अक्टूबर को जारी किया जाना था हालांकि बाद में इसे 16 अक्टूबर किया गया। ये परीक्षा पिछले महीने आयोजित कराई गई थी।

NEET Result 2020 nta to declare neet result today here is offiial website link and cut off score card details | NEET Result 2020: नीट के रिजल्ट आज होंगे जारी, वेबसाइट ntaneet.nic.in पर जाकर कर सकेंगे नतीजे चेक

NEET Result 2020: आज आएगा नीट का रिजल्ट

HighlightsNTA आज जारी करेगा नीट मेडिकल प्रवेश परीक्षा का रिजल्ट, 13 सितंबर को हुई थी परीक्षाछात्र ऑनलाइन अपने रिजल्ट देख सकेंगे, ntaneet.ac.in वेबसाइट पर जाकर चेक कर सकेंगे नतीजे

नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) आज नीट मेडिकल प्रवेश परीक्षा का रिजल्ट (NEET Result 2020) जारी कर देगी। नीट परीक्षा का रिजल्ट (NEET Result) पहले 12 अक्टूबर को घोषित किया जाना था। हालांकि, सुप्रीम कोर्ट के निर्देश के बाद कोविड-19 महामारी से प्रभावित छात्रों और निरुद्ध क्षेत्रों के छात्रों के लिये 14 अक्टूबर को परीक्षा का दूसरा चरण आयोजित कराया गया। यही कारण है परीक्षा का रिजल्ट आज घोषित होने जा रहे हैं। 

नतीजों की घोषणा शाम चार बजे हो सकती है। छात्र ऑनलाइन अपने रिजल्ट देख सकेंगे। इसके लिए उन्हें वेबसाइट ntaneet.ac.in पर जाना होगा। यहां रोल नंबर और जन्म तिथि के साथ लॉग इन करने पर रिजल्ट आपके स्क्रिन पर सामने होगा। 

नीट की परीक्षा 13 सितंबर को हुई थी आयोजित

कोरोना संकट के बीच हुए नीट मेडिकल प्रवेश परीक्षा को लेकर काफी विवाद रहा था और मामला सुप्रीम कोर्ट तक भी गया। इस परीक्षा को लेकर विपक्षी पार्टियों ने भी सवाल उठाए थे।

कोर्ट ने बाद में जेईई और नीट की परीक्षाओं के आयोजन की अनुमति देने के अपने 17 अगस्त के आदेश पर पुनर्विचार के लिये छह गैर भाजपा शासित राज्यों के मंत्रियों की याचिका भी खारिज कर दी थी। 

तमाम मशक्कतों के बीच दो बार रद्द होने के बाद यह परीक्षा 13 सितंबर को आयोजित हुई थी। नीट के लिए 15.97 लाख परीक्षार्थियों के लिए पंजीकरण कराया था और करीब 85 से 90 प्रतिशत परीक्षार्थी इसमें मौजूद हुए थे।

कोविड-19 महामारी के मद्देनजर सख्त एहतियात के साथ देशभर में 3,800 से अधिक केद्रों पर मेडिकल प्रवेश परीक्षा का आयोजन कराया गया था। कोरोना को देखते हुए परीक्षा केंद्रों की संख्या में इजाफा किया गया था। वर्ष 2019 में केन्द्रों की संख्या 2,546 थी।

इस परीक्षा को कोरोना वायरस महामारी के कारण पहले दो बार स्थगित कर दिया गया था। विपक्ष के विरोध के बावजूद सरकार ने परीक्षा कराने का फैसला किया था। नीट की परीक्षा पहले तीन मई को निर्धारित थी लेकिन बाद में परीक्षा को 26 जुलाई को कराने और फिर 13 सितम्बर को कराया जाना तय किया गया। 

Web Title: NEET Result 2020 nta to declare neet result today here is offiial website link and cut off score card details

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे