NEET-PG 2024 की परीक्षा स्थगित होने पर फूटा राहुल गांधी का गुस्सा, कहा- "पीएम मोदी के राज में बर्बाद हो चुकी शिक्षा व्यवस्था..."

By अंजली चौहान | Updated: June 23, 2024 10:13 IST2024-06-23T10:12:28+5:302024-06-23T10:13:57+5:30

NEET-PG 2024 Exam Postponed: राहुल गांधी ने केंद्र की बीजेपी सरकार पर निशाना साधते हुए एक्स पर पोस्ट किया

NEET-PG 2024 Exam Postponed Rahul Gandhi Slams PM Modi Says The education system has been ruined under PM Narendra Modi rule | NEET-PG 2024 की परीक्षा स्थगित होने पर फूटा राहुल गांधी का गुस्सा, कहा- "पीएम मोदी के राज में बर्बाद हो चुकी शिक्षा व्यवस्था..."

NEET-PG 2024 की परीक्षा स्थगित होने पर फूटा राहुल गांधी का गुस्सा, कहा- "पीएम मोदी के राज में बर्बाद हो चुकी शिक्षा व्यवस्था..."

NEET-PG 2024 Exam Postponed: नीट और नेट यूजीसी के एग्जाम स्थगित होने के बाद अब नीट-पीजी 2024 की परीक्षाओं को स्थगित कर दिया गया है। ऐसे में विपक्ष का केंद्र पर हमला तेज हो गया है। रविवार को राहुल गांधी ने नीट पीजी परीक्षा की खबर आने के बाद केंद्र की बीजेपी सरकार को घेरते हुए एक्स पर पोस्ट किया। उन्होंने नरेंद्र मोदी पर निशाना साधते हुए इसे सरकार की नाकामी बताया है।

राहुल गांधी ने तंज कसते हुए कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पेपर लीक रैकेट और शिक्षा माफिया के सामने पूरी तरह से असहाय हैं। उन्होंने यह भी दावा किया कि भाजपा सरकार छात्रों के भविष्य के लिए सबसे बड़ा खतरा है।

राहुल गांधी ने एक्स पर लिखा, "अब NEET PG भी स्थगित! नरेंद्र मोदी के शासन में बर्बाद शिक्षा व्यवस्था का यह एक और दुर्भाग्यपूर्ण उदाहरण है।" उन्होंने केंद्र की भाजपा नीत सरकार को "अक्षम" बताया।

उन्होंने कहा, "अब यह स्पष्ट है - हर बार चुपचाप तमाशा देखने वाले मोदी पेपर लीक रैकेट और शिक्षा माफिया के सामने पूरी तरह से असहाय हैं। नरेंद्र मोदी की अक्षम सरकार छात्रों के भविष्य के लिए सबसे बड़ा खतरा है - हमें देश के भविष्य को इससे बचाना होगा।"

गौरतलब है कि स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय ने रविवार को होने वाली राष्ट्रीय पात्रता सह प्रवेश परीक्षा स्नातकोत्तर (NEET PG) परीक्षा स्थगित कर दी। मंत्रालय ने कहा कि परीक्षा की नई तिथि जल्द ही घोषित की जाएगी। मंत्रालय के बयान में कहा गया है, "कुछ प्रतियोगी परीक्षाओं की सत्यनिष्ठा के बारे में आरोपों की हालिया घटनाओं को ध्यान में रखते हुए, स्वास्थ्य मंत्रालय ने मेडिकल छात्रों के लिए राष्ट्रीय परीक्षा बोर्ड द्वारा आयोजित नीट-पीजी प्रवेश परीक्षा की प्रक्रियाओं की मजबूती का गहन मूल्यांकन करने का निर्णय लिया है।" 

मेडिकल प्रवेश परीक्षा आयोजित करने के लिए जिम्मेदार राष्ट्रीय परीक्षण एजेंसी (एनटीए) को परीक्षा के संचालन में कथित अनियमितताओं को लेकर आलोचना का सामना करना पड़ रहा है। परीक्षा प्रक्रिया में सुधार का सुझाव देने के लिए केंद्र द्वारा एक उच्च स्तरीय समिति का गठन किया गया है। सात सदस्यीय पैनल की अध्यक्षता इसरो के पूर्व प्रमुख के राधाकृष्णन करेंगे। केंद्र ने एनटीए के महानिदेशक सुबोध सिंह को भी हटा दिया और नीट-यूजी में अनियमितताओं की जांच सीबीआई को सौंप दी।

Web Title: NEET-PG 2024 Exam Postponed Rahul Gandhi Slams PM Modi Says The education system has been ruined under PM Narendra Modi rule

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे