NEET 2024: रिजल्ट में हुई गड़बड़ी को लेकर Physics Wallah के अलख पांडे SC पहुंचे, कुछ देर में होगी सुनवाई
By आकाश चौरसिया | Updated: June 11, 2024 11:42 IST2024-06-11T11:13:56+5:302024-06-11T11:42:46+5:30
NEET 2024: रिजल्ट में हुए गड़बड़ी को लेकर फिजिक्सवाला के सीईओ ने आज ऐलान किया कि वो सुप्रीम कोर्ट का रुख करने जा रहे हैं। हालांकि, अभी सुनवाई शुरू नहीं है।

फोटो क्रेडिट- (एक्स)
NEET 2024: एनटीए द्वारा नीट परीक्षा के परिणाम जारी किए गए और इसे लेकर देश भर में आक्रोश पैदा हो गया। क्योंकि एक साथ 67 बच्चों के 720 अंक आना और उनका सूची में टॉप पर चले जाना, ये काफी चौंकाने वाली बात थी। इसी पर देश भर के अभ्यर्थियों ने हल्ला बोल दिया, वे ही नहीं अब तो इस मामले ने राजनीतिक तूल भी पकड़ लिया है। इस क्रम में बीते सोमवार को कांग्रेस की राष्ट्रीय महासचिव प्रियंका गांधी ने भी ट्वीट कर उन सभी कैंडिडेट का सपोर्ट किया, जिनके रिजल्ट पर इसका असर पड़ा। अब ऐसे में फिजिक्सवाला के सीईओ ने आज ऐलान किया कि वो सुप्रीम कोर्ट का रुख करने जा रहे हैं।
उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म 'एक्स' पर ट्वीट करते हुए कहा, 'अपने वकील साईं दीपक जे के साथ माननीय सर्वोच्च न्यायालय जा रहे हैं, आज सुबह 10:30 बजे, एनटीए के खिलाफ हमारी याचिका का उल्लेख करने के लिए। मुझे न्यायालय और हमारी न्यायपालिका प्रणाली पर विश्वास है। हमारे छात्रों को न्याय मिलेगा'। उनकी तरफ से सुप्रीम कोर्ट में मामले को दाखिल कर दिया है, अब इस पर शीर्ष अदालत की अवकाश पीठ के जस्टिस विक्रम नाथ और अहसानुद्दीन अमानुल्लाह इस मामले की सुनवाई करेगी।
Going to the Hon'ble Supreme Court with our advocate @jsaideepak, today at 10:30 am, to get our petition against NTA mentioned.
— Alakh Pandey (PhysicsWallah) (@PhysicswallahAP) June 11, 2024
I believe in the court and our judiciary system. Our students will get justice.#SupremeCourt@NTA_Exams#NEET
प्रिंयका गांधी ने परीक्षा को लेकर कही ये बात
फिजिक्सवाला प्रमुख से पहले कांग्रेस राष्ट्रीय महासचिव प्रिंयका गांधी ने सोमवार को कहा, 'NEET जैसी परीक्षाओं में लाखों बच्चे मेहनत से तैयारी करते हैं और अपनी जिंदगी के सबसे कीमती पल इस तैयारी में लगाते हैं। पूरा परिवार इस प्रयास में अपनी श्रद्धा और शक्ति डालता है। लेकिन साल दर साल इन परीक्षाओं में पेपर लीक, रिजल्ट से जुड़ी गड़बड़ियां सामने आई हैं। क्या परीक्षा कराने वाली एजेंसियों की जवाबदेही तय नहीं होनी चाहिए? क्या सरकार को लापरवाही वाला रवैया छोड़ परीक्षा प्रणाली पर गंभीरता से विचार नहीं करना चाहिए? हम अपने युवा साथियों के सपनों को यूं बिखरते हुए नहीं देख सकते। उनकी मेहनत के साथ सिस्टम द्वारा किया जा रहा ये अन्याय रुकना चाहिए। सरकार को गंभीरता से इन गड़बड़ियों को सुधारने के लिए कदम उठाने होंगे।'
NEET जैसी परीक्षाओं में लाखों बच्चे मेहनत से तैयारी करते हैं और अपनी जिंदगी के सबसे कीमती पल इस तैयारी में लगाते हैं। पूरा परिवार इस प्रयास में अपनी श्रद्धा और शक्ति डालता है। लेकिन साल दर साल इन परीक्षाओं में पेपर लीक, रिजल्ट से जुड़ी गड़बड़ियाँ सामने आई हैं।
— Priyanka Gandhi Vadra (@priyankagandhi) June 10, 2024
क्या परीक्षा कराने… pic.twitter.com/mcHwsVb4IH
लखनऊ की आयुषी पटेल ने क्या कहा था..
वीडिया जारी करते हुए आयुषी ने परिणामों को लेकर कहा था कि उनके साथ बहुत बड़ा स्कैम हुआ। नीट के नतीजे जिस दिन आए, उनके रिजल्ट ही ओपन नहीं हुए। एनटीए ने दूसरी तरफ से आयुषी के मेल पर जवाब दिया कि आपकी ओएमआर शीट डैमेज है, इसलिए ऐसा हुआ। फिर, आयुषी ने अपने वकील मामा की मदद लेते हुए एनटीए से डैमेज कॉपी भी मंगवाई थी, जिसे उन्होंने वीडियो में भी दिखाया।
अभी भी समय है ,छात्रों की पीड़ा को मोदी जी अनदेखा ना करें।
— Indian Doctor🇮🇳 (@Indian__doctor) June 11, 2024
युवा याद रखेगा जब युवाओं को सरकार की सबसे ज्यादे जरूरत थी, तब अकेला छोड़ दिया गया ।#NEET_परीक्षा_परिणाम#NEET_पेपर_रद्द_करो#RENEET@narendramodi@PMOIndiapic.twitter.com/cFpzkBTg9l
NTA ने आयुषी पटेल के आरोप को किया खारिज
नेशनल टेस्ट एजेंसी ने कहा, "नीट (यूजी) 2024 के स्कोरिंग में विसंगतियों और फटी हुई ओएमआर उत्तर पुस्तिका प्राप्त करने का दावा करने वाले आयुषी पटेल के वायरल वीडियो के संबंध में, एनटीए स्पष्ट करता है कि कोई भी फटी हुई ओएमआर उत्तर पुस्तिका आधिकारिक एनटीए आईडी के माध्यम से नहीं भेजी गई थी।"
मामले पर एनटीए के एक प्रतिनिधि ने कहा, "ओएमआर उत्तर पुस्तिका बरकरार है और आधिकारिक रिकॉर्ड के अनुसार अंक सटीक हैं। उम्मीदवारों को केवल वेबसाइट से स्कोरकार्ड डाउनलोड करना चाहिए।"
— National Testing Agency (@NTA_Exams) June 10, 2024