लाइव न्यूज़ :

कल्याणकारी व्यवस्थाओं को नया स्वरूप देने की जरूरत: अभिजीत बनर्जी

By भाषा | Updated: June 27, 2021 19:44 IST

Open in App

जोधपुर, 27 जून नोबेल पुरस्कार विजेता एवं प्रसिद्ध अर्थशास्त्री अभिजीत बनर्जी ने रविवार को कहा कि कोविड महामारी ने देश की स्वास्थ्य स्थिति और सामान्य रूप से तैयारियों के संबंध में कई सबक सीखने का मार्ग प्रशस्त किया है। बनर्जी ने साथ ही कल्याणकारी व्यवस्थाओं को नया स्वरूप देने की आवश्यकता पर प्रकाश डाला।

जोधपुर स्थित राष्ट्रीय असंचारी रोग कार्यान्यवन अनुसंधान संस्थान द्वारा आयोजित एक वेबिनार को संबोधित करते हुए बनर्जी ने देश की स्वास्थ्य स्थिति, कल्याण और स्वास्थ्य देखभाल प्रणालियों के आर्थिक पहलू पर ध्यान केंद्रित किया।

स्वास्थ्य स्थिति के आर्थिक पहलू पर उन्होंने कहा कि भारत में जीवन शैली की बीमारियों से पीड़ित एक बड़ी आबादी है, जो गैर-संचारी रोग (एनसीडी) हैं।

एनसीडी के बारे में जागरूकता को एक प्रमुख चुनौती बताते हुए अर्थशास्त्री ने कहा, ‘‘महामारी की दूसरी और पहली लहर में कई युवाओं की मौत हो गई, लेकिन उनकी स्थिति का पता नहीं चला।’’

बनर्जी ने यह भी कहा कि देश की कल्याण व्यवस्था को महामारी के लिए नहीं बनाया गया है। उन्होंने भविष्य में ऐसी स्थितियों से निपटने के लिए कल्याण तंत्र को फिर से डिजाइन करने की आवश्यकता पर बल दिया।

संस्थान द्वारा वेबिनार का आयोजन उसके स्थापना दिवस पर किया गया था और बनर्जी इस आनलाइन कार्यक्रम के मुख्य अतिथि थे।

बनर्जी ने देश की स्वास्थ्य सेवा प्रणाली के विभिन्न पहलुओं पर झोलाछाप डाक्टरों और स्टेरॉयड के अंधाधुंध उपयोग और उनके परिणामों पर प्रकाश डाला।

उन्होंने एक अध्ययन का हवाला देते हुए कहा, ‘‘पश्चिम बंगाल में कम वजन वाली महिलाएं अक्सर शादी के लिए वजन बढ़ाने के लिए स्टेरॉयड लेती हैं और ये स्टेरॉयड स्थानीय किराना दुकानदार के पास आसानी से उपलब्ध हैं।’’

ग्रामीण क्षेत्रों में झोलाछाप डॉक्टरों की प्रैक्टिस को आम बताते हुए बनर्जी ने कहा कि इस मुद्दे को हल करने के लिए कोई प्रवर्तन नहीं है।

उन्होंने कहा, ‘‘हमारी स्वास्थ्य प्रणाली को वे लोग संभाल रहे हैं जो स्वास्थ्य सेवा प्रणाली से छूट गए हैं।’’

बनर्जी ने बहुत ही सामान्य बीमारियों के लिए अधिक दवाएं दिये जाने के मुद्दे पर भी प्रकाश डाला।

सार्वजनिक स्वास्थ्य प्रणाली के बारे में उन्होंने दावा किया कि उप-केंद्र खाली हैं और नर्सें ज्यादातर उपलब्ध नहीं हैं, जिसके कारण लोग झोलाछाप डॉक्टरों के पास जाने के लिए मजबूर होते है।

उन्होंने दावा किया, ‘‘एक एमबीबीएस डॉक्टर द्वारा एक मरीज को दिया जाने वाला औसत समय लगभग दो मिनट का होता है, झोलाछाप उन्हें अपनी समस्याओं को सुनने के लिए पर्याप्त समय देते हैं।’’ उन्होंने तर्क दिया कि यह एक संभावित स्थिति है जो रोगियों को झोलाछाप के पास जाने के लिए मजबूर करती है।

दवा के प्रति उपभोक्तावादी संस्कृति पर कटाक्ष करते हुए बनर्जी ने उपचारात्मक संस्कृति के बजाय रोकथाम संस्कृति के विकास की आवश्यकता पर जोर दिया।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Open in App

संबंधित खबरें

भारतपश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव 2026ः जनता उन्नयन पार्टी का गठन, बेलडांगा और रेजीनगर सीटों से चुनाव लड़ेंगे हुमायूं कबीर

भारतदेश के अंदर 2 नमूने हैं, 1 यूपी में और दूसरा दिल्ली में...?, सीएम योगी ने किया हमला, वीडियो

भारतराज्यसभा चुनावः अप्रैल 2026 में 5 सीट खाली?, 2-2 सीट जदयू और भाजपा और एक सीट चिराग, मांझी ने बेटे संतोष कुमार सुमन से कहा-तू छोड़ दा मंत्री पद का मोह?

स्वास्थ्यछुट्टियों में भी फिट कैसे रहें, जिम और रूटीन बाधित होने पर अपनाएँ ये आसान उपाय

क्राइम अलर्टमधुबनी में 50 वर्षीय पिता लालबाबू सदा और 15 वर्षीय बेटे दीपक सदा की चाकू से गोंदा, रुपए लेन-देन में गई जान

भारत अधिक खबरें

भारतभारतीय एथलेटिक्स 2025ः नीरज चोपड़ा ने 90 मीटर की दूरी हासिल की?, डोपिंग डंक भी डसता रहा, इन खिलाड़ी पर गाज?

भारतहिजाब विवाद के बीच पीएम मोदी और अमित शाह से मिले नीतीश कुमार?, दिल्ली में 30 मिनट तक बातचीत, वीडियो

भारतYear Ender 2025: शंघाई हवाई अड्डे पर महिला उत्पीड़न, NDA ने  जिला परिषद और ग्राम पंचायत चुनावों में शानदार प्रदर्शन, जानें 2025 में अरुणाचल प्रदेश में क्या-क्या हुआ

भारतजरूरतमंदों की सेवा के लिए हमें पैसे की नहीं, समय की ज़रूरत?, संघ प्रमुख मोहन भागवत ने कहा-किफायती शिक्षा और स्वास्थ्य सेवाएं हर व्यक्ति की जरूरत

भारतस्थानीय निकाय चुनाव: नगर परिषद अध्यक्ष के 41 और पार्षदों के 1,006 पद पर जीत?, कांग्रेस का दावा, सबसे प्रभावशाली प्रदर्शन चंद्रपुर