पर्यावरण के अनुकूल उद्योगों को बढ़ावा देने की जरूरत: कानून राज्य मंत्री

By भाषा | Updated: October 6, 2021 01:22 IST2021-10-06T01:22:46+5:302021-10-06T01:22:46+5:30

Need to promote eco-friendly industries: Minister of State for Law | पर्यावरण के अनुकूल उद्योगों को बढ़ावा देने की जरूरत: कानून राज्य मंत्री

पर्यावरण के अनुकूल उद्योगों को बढ़ावा देने की जरूरत: कानून राज्य मंत्री

जम्मू, पांच अक्टूबर केंद्रीय कानून और न्याय राज्य मंत्री एसपी सिंह बघेल ने मंगलवार को जम्मू-कश्मीर में केंद्र के जनसंपर्क कार्यक्रम के तहत सीमावर्ती जिले राजौरी का दौरा कर पर्यावरण के अनुकूल उद्योगों को बढ़ावा देने की आवश्यकता पर जोर दिया ताकि आने वाली पीढ़ियों को स्वस्थ पर्यावरण का उपहार दिया जा सके।

उन्होंने त्वरित न्याय व्यवस्था में फास्ट ट्रैक अदालतों और लोक अदालतों की भूमिका पर प्रकाश डाला तथा केंद्रशासित प्रदेश में सार्वजनिक संपर्क कार्यक्रम शुरू करने के उद्देश्य पर भी विस्तार से बताया।

मंत्री ने कहा, ''अदालतों के माध्यम से प्रभावी न्याय व्यवस्था के लिए तीन मुख्य तत्वों की आवश्यकता होती है जैसे अदालतों तक पहुंच, न्यायाधीशों द्वारा प्रभावी निर्णय लेना और उन निर्णयों का उचित कार्यान्वयन।''

जनसंपर्क कार्यक्रम शुरू करने के उद्देश्य के बारे में विस्तार से बताते हुए उन्होंने कहा कि यह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की दृढ़ प्रतिबद्धता है कि कोई भी क्षेत्र केंद्र सरकार द्वारा शुरू की गई ऐतिहासिक विकास पहलों के लाभों से वंचित न रहे।

बघेल ने कहा, ''प्रधानमंत्री के निर्देशानुसार हम यहां क्षेत्र में विभिन्न सरकारी योजनाओं के क्रियान्वयन की जमीनी स्थिति का आकलन करने आए हैं।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Need to promote eco-friendly industries: Minister of State for Law

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे