सरकार, उद्योग, हितधारकों के बीच सहयोग की शक्ति का दोहन करने की जरूरत :केंद्रीय मंत्री
By भाषा | Updated: November 17, 2021 19:39 IST2021-11-17T19:39:56+5:302021-11-17T19:39:56+5:30

सरकार, उद्योग, हितधारकों के बीच सहयोग की शक्ति का दोहन करने की जरूरत :केंद्रीय मंत्री
नयी दिल्ली, 17 नवंबर केंद्रीय मंत्री जितेंद्र सिंह ने कहा है कि उदीयमान नये भारत के दृष्टिकोण को साकार करने के लिए सरकार, उद्योग और हितधारकों के बीच सहयोग की शक्ति का व्यवस्थित रूप से दोहन करने की जरूरत है।
‘द स्मार्टटेक इनिशि्एटिव इंडिया 2021’ के दूसरे सत्र को संबोधित करते हुए विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी राज्य मंत्री ने स्टार्टअप के लिए विज्ञान व प्रौद्योगिकी को बढ़ावा देने को लेकर उठाये गये विभिन्न कदमों का जिक्र किया।
सिंह ने कहा कि भारत विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी के क्षेत्र में विश्व के शीर्ष देशों के रूप में उभर रहा है और हाल में यह वैश्विक नवाचार सूचकांक 2021 में 46 वें स्थान पर पहुंच कर शीर्ष 50 नवोन्मेषी देशों की सूची में शामिल हो गया।
उन्होंने कहा, ‘‘उदीयमान नये भारत के दृष्टिकोण को साकार करने के लिए सरकार, उद्योग और हितधारकों के बीच सहयोग की शक्ति का व्यवस्थित रूप से दोहन करने की जरूरत है। हर चीज सरकार के भरोसे नहीं छोड़ी जा सकती। ’’
सिंह ने कहा, ‘‘सरकार को भी सरकारी क्षेत्र से बाहर के हितधारकों को शामिल करने से नहीं हिचकिचाना चाहिए। ’’ मंत्री ने कहा कि विश्व बैक की हालिया वार्षिक रेटिंग के मुताबिक भारत ने निरंतर अपने कारोबार व नवोन्मेष माहौल को बेहतर किया है और यह अब कारोबार को सुगम बनाने के मामले में 190 देशों में 63 वें स्थान पर है।
एस्टोनिया के राजदूत कार्टिन किवी ने कहा कि पिछले कुछ वर्षों में उसका भारत में निर्यात बढ़ा है।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।