तमिलनाडु में करीब 500 लोग डेंगू से प्रभावित हुए: स्वास्थ्य मंत्री

By भाषा | Updated: November 8, 2021 19:53 IST2021-11-08T19:53:52+5:302021-11-08T19:53:52+5:30

Nearly 500 people affected by dengue in Tamil Nadu: Health Minister | तमिलनाडु में करीब 500 लोग डेंगू से प्रभावित हुए: स्वास्थ्य मंत्री

तमिलनाडु में करीब 500 लोग डेंगू से प्रभावित हुए: स्वास्थ्य मंत्री

चेन्नई, आठ नवंबर तमिलनाडु में 493 लोग डेंगू से प्रभावित हुए हैं। राज्य के स्वास्थ्य मंत्री मा सुब्रमण्यम ने सोमवार को यह जानकारी दी।

उन्होंने यहां संवाददाताओं से कहा कि केंद्रीय दल राज्य में पहुंचा है और वह इस रोग के नियंत्रण को लेकर अधिकारियों के साथ अपनी विशेषज्ञता साझा करेगा एवं डेंगू के खिलाफ राज्य सरकार द्वारा उठाये गये कदमों के बारे में भी जानकारी प्राप्त करेगा।

उन्होंने कहा, ‘‘ पूरे तमिलनाडु में डेंगू से 493 व्यक्ति डेंगू से प्रभावित हुए हैं । पिछले अक्टूबर 30000 (डेंगू संबंधी) परीक्षण किये गये थे और इस अक्टूबर में यह 1.21 लाख था।’’

स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि दल के सदस्य डेंगू के विरूद्ध की जाने वाली आवश्यक कार्रवाई पर राज्य के अधिकारियों में ‘एक समझ पैदा’ करने के लिए आये हैं और वे मंगलवार को यहां राजीव गांधी सरकारी अस्पताल में मरीजों से मिलेंगे तथा बाद में तिरूवल्लूर जिला जायेंगे।

उन्होंने कहा, ‘‘ आज उन्होंने हमारे साथ बैठक की और इस विषय पर हमारी रचनात्मक वार्ता हुई। ’’ उन्होंने कहा कि यह टीम रानीपेट जिले गयी थी थी और उसने डेंगू को नियंत्रित करने के लिए राज्य सरकार के कदमों की सराहना की।

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने तमिलनाडु, केरल, पंजाब, राजस्थान एवं पंजाब समेत नौ राज्यों और केंद्रशासित प्रदेशों में उनकी मदद के लिए विशेषज्ञों का दल भेजा था जहां डेंगू के अधिक मामले आ रहे थे।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Nearly 500 people affected by dengue in Tamil Nadu: Health Minister

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे