दीमापुर, सात अक्टूबर एनडीपीपी ने नागालैंड के तुएनसांग जिले में शामातोर-चेसोर विधानसभा सीट पर उपचुनाव के लिए बृहस्पतिवार को एस कीशु यिमचुंगर को अपना प्रत्याशी घोषित किया।
एनडीपीपी ने कहा कि यिमचुंगर संयुक्त लोकतांत्रिक गठबंधन (यूडीएफ) के सर्वसम्मति से घोषित उम्मीदवार हैं और उन्हें भारतीय जनता पार्टी तथा एनपीएफ का समर्थन हासिल होगा।
इस सीट पर 30 अक्टूबर को मतदान होगा। यह सीट विधायक तोशी वुंगटुंग के निधन के कारण रिक्त हो गई थी। नामांकन दाखिल करने का शुक्रवार अंतिम दिन है और मतगणना दो नवंबर को होगी।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।