एनडीएमसी ने किन्नरों के लिए पहले शौचालय का उद्घाटन किया

By भाषा | Updated: June 28, 2021 22:04 IST2021-06-28T22:04:24+5:302021-06-28T22:04:24+5:30

NDMC inaugurates first toilet for transgenders | एनडीएमसी ने किन्नरों के लिए पहले शौचालय का उद्घाटन किया

एनडीएमसी ने किन्नरों के लिए पहले शौचालय का उद्घाटन किया

नयी दिल्ली, 28 जून नयी दिल्ली नगरपालिका परिषद् (एनडीएमसी) ने सोमवार को विशेष रूप से किन्नरों के लिए पहले सार्वजनिक शौचालय का उद्घाटन किया। यह जानकारी अधिकारियों ने दी।

शास्त्री भवन के पास प्रेस क्लब ऑफ इंडिया की पार्किंग के पास बने शौचालय का उद्घाटन एनडीएमसी के अध्यक्ष एवं सचिव ने किया।

नगर निकाय के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया, ‘‘एनडीएमसी इलाकों में जगह की पहचान और वहनीयता का आकलन करने के बाद इस तरह की और सुविधाएं बनाने की योजना है।’’

उच्चतम न्यायालय ने 2014 में किन्नरों को ‘‘तृतीय लिंग’’ का दर्जा दिया था। फैसले में किन्नरों के लिए अस्पतालों सहित सार्वजनिक स्थानों पर अलग से शौचालय बनाने के निर्देश दिए गए थे।

दिल्ली सरकार ने अपने सभी विभागों, जिला अधिकारियों, नगर निगमों और स्वायत्तशासी निकायों को किन्नरों के लिए अपने कार्यालयों में अलग से शौचालय बनाने के निर्देश दिए हैं।

सरकार ने एक आदेश में कहा कि अगर इस तरह के शौचालय तुरंत नहीं बनाए जा सकते तो दिव्यांग व्यक्तियों के लिए निर्मित वर्तमान सुविधाओं को फिलहाल किन्नरों को भी इस्तेमाल के लिए भी अनुमति दी जाए।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: NDMC inaugurates first toilet for transgenders

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे