राजग सरकार दिवालिया हो चुकी है, संप्रग के अच्छे कामों पर पानी फेर दिया: मनीष तिवारी

By भाषा | Updated: July 16, 2021 18:54 IST2021-07-16T18:54:55+5:302021-07-16T18:54:55+5:30

NDA government has gone bankrupt, spoiled the good works of UPA: Manish Tewari | राजग सरकार दिवालिया हो चुकी है, संप्रग के अच्छे कामों पर पानी फेर दिया: मनीष तिवारी

राजग सरकार दिवालिया हो चुकी है, संप्रग के अच्छे कामों पर पानी फेर दिया: मनीष तिवारी

अहमदाबाद, 16 जुलाई कांग्रेस के वरिष्ठ नेता मनीष तिवारी ने शुक्रवार को दावा किया कि वित्त वर्ष 2019-20 और 2020-21 में कुल राजकोषीय घाटे के 32 लाख करोड़ रुपये तक पहुंच जाने के कारण केंद्र की राजग सरकार ‘दिवालिया’ हो चुकी है।

उन्होंने यह भी कहा कि ‘अच्छे दिन’ का वादा करके सत्ता में आने वाली नरेंद्र मोदी सरकार ने देश की अर्थव्यवस्था को तबाह कर दिया और इसके सात वर्षों के कार्यकाल में देखा गया है कि अर्थव्यवस्था के चार बुनियादी स्ंतभ-निवेश, रोजगार, बचत और उपभोग में पूरी तरह गिरावट आ गई है।

लोकसभा सदस्य तिवारी ने यहां संवाददाताओं से कहा, ‘‘संप्रग सरकार ने अपने 10 साल के कार्यकाल के दौरान राजकोषीय घाटे को कम करने के लिए कड़ी मेहनत की। बहरहाल, राजग सरकार में वित्त वर्ष 2019-20 और 2020-21 का कुल राजकोषीय घाटा 32 लाख करोड़ रुपये हो गया है। इसका मतलब यह कि सरकार दिवालिया हो चुकी है।’’

उन्होंने यह दावा भी किया कि संप्रग सरकार में 27 करोड़ लोग गरीबी से बाहर निकले थे, लेकिन पिछले सात वर्षों में 23 करोड़ भारतीय नागरिक गरीबी रेखा के नीचे चले गए हैं।

तिवारी ने कहा कि केंद्र सरकार ने सात वर्षों में पेट्रोल एवं डीजल पर उत्पाद शुल्क के जरिए 25 लाख करोड़ रुपये एकत्र किए हैं और अब इस पैसे से सरकार चलाने का प्रयास किया जा रहा है क्योंकि वह अर्थव्यवस्था का विस्तार करने में विफल रही है।

उन्होंने आरोप लगाया कि इस सरकार ने संप्रग के अच्छे कामों पर पानी फेरने का काम किया है।

उच्चतम न्यायालय की ओर से ‘राजद्रोह’ के दुरुपयोग पर चिंता प्रकट किए जाने का उल्लेख करते हुए तिवारी ने कहा कि केंद्र सरकार विरोधियों की आवाज दबाने के लिए उन्हें ‘राष्ट्र विरोधी’, ‘राजद्रोही’ और ‘गद्दार’ करार दे रही है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: NDA government has gone bankrupt, spoiled the good works of UPA: Manish Tewari

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे