राजग सहयोगी एनपीपी ने सर्वदलीय बैठक में सीएए निरस्त करने की मांग की

By भाषा | Updated: November 28, 2021 20:24 IST2021-11-28T20:24:58+5:302021-11-28T20:24:58+5:30

NDA ally NPP demanded repeal of CAA in all-party meeting | राजग सहयोगी एनपीपी ने सर्वदलीय बैठक में सीएए निरस्त करने की मांग की

राजग सहयोगी एनपीपी ने सर्वदलीय बैठक में सीएए निरस्त करने की मांग की

नयी दिल्ली, 28 नवंबर संसद के शीतकालीन सत्र से पहले रविवार को बुलायी गयी राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (सीएए) के घटक दलों की बैठक और सर्वदलीय बैठक में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की सहयोगी नेशनल पीपुल्स पार्टी (एनपीपी) की नेता अगाथा संगमा ने संशोधित नागरिकता अधिनियम (सीएए) को निरस्त करने की मांग की।

मेघालय के तूरा लोकसभा क्षेत्र से सांसद संगमा ने सरकार से अपील की कि जिस तरह उसने लोगों की संवेदना को ध्यान में रखकर कृषि कानून निरस्त किये हैं, उसी तरह सीएए भी निरस्त किया जाना चाहिए।

संगमा ने सरकार द्वारा बुलायी गयी सर्वदलीय बैठक और भाजपा नीत राजग की बैठक में रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह एवं केंद्रीय मंत्रियों -प्रह्लाद जोशी और पीयूष गोयल की उपस्थिति में यह मांग की।

उन्होंने यहां राजग की बैठक के बाद पीटीआई-भाषा से कहा, “चूंकि कृषि कानून निरस्त कर दिए गए हैं और यह खासकर लोगों की संवेदना को ध्यान में रखकर किया गया, इसलिए मैंने सरकार से पूर्वोत्तर के लोगों की संवेदना को उसी तरह ध्यान में रखकर सीएए को निरस्त करने का आग्रह किया।”

संगमा ने कहा कि सरकार से कोई प्रतिक्रिया नहीं मिली, लेकिन उसने संसद में सभी दलों के नेताओं द्वारा उठायी गयी मांगों का पूरा ब्योरा ले लिया है।

जब उनसे पूछा गया कि क्या राजग से जुड़े़ पूर्वोत्तर के अन्य दलों की भी ऐसी ही मांग थी, तो उन्होंने कहा, “मैंने यह मांग अपनी पार्टी और पूर्वोत्तर के लोगों की तरफ से की है। मैं कुछ अन्य (दलों को) भी जानती हूं, जिनका ऐसा ही दृष्टिकोण है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: NDA ally NPP demanded repeal of CAA in all-party meeting

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे