राष्ट्रीय महिला आयोग (एनसीडब्ल्यू) 27 वर्षीय पशु चिकित्सक की हत्या का मामला पुलिस के सामने उठाने के लिए एक सदस्य भेज रहा है जिसकी कथित यौन उत्पीड़न के बाद जला कर हत्या कर दी गई। एनसीडब्ल्यू की अध्यक्ष रेखा शर्मा ने ट्वीट किया कि जब तक दोषियों को सजा नहीं मिल जाती तब तक एनसीडब्ल्यू ‘‘कोई कसर नहीं छोड़ेगा’’।
मीडिया में आई रिपोर्टों के अनुसार सरकारी अस्पताल में सहायक पशुचिकित्सक जब हैदराबाद में अपने घर जा रही थीं तभी अज्ञात लोगों ने बुधवार की रात को उसे कथित रूप से अगवा कर लिया और जिंदा जला दिया।
हैदराबाद पुलिस ने 26 वर्षीय महिला डॉक्टर की हत्या और रेप के आरोप में एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। पुलिस को शक है कि इस घटना में कई लोगों का हाथ है। पुलिस बाकी आरोपियों की तलाश में जुटी है। शव पुलिस को गुरुवार (28 नवंबर) सुबह हैदराबाद-बेंगलुरु हाईवे के पास शव जला हुआ ही बरामद हुआ था। शव नग्न अवस्था में जली हुई थी। पीड़िता कोल्लुरु में स्थित पशु चिकित्सालय में काम करती थीं।