सीलिंग मुद्दे पर व्यपारियों-दिल्लीवासियों को बड़ी राहत, DDA व उपराज्यपाल की बैठक में हुए फैसले
By ऐश्वर्य अवस्थी | Updated: February 2, 2018 17:27 IST2018-02-02T14:33:10+5:302018-02-02T17:27:37+5:30
राजधानी दिल्ली में सीलिंग को लेकर हो रहे विरोध के बीच शुक्रवार को डीडीए की बैठक हुई, बैठक में कई अहम फैसले लिए गए हैं।

सीलिंग मुद्दे पर व्यपारियों-दिल्लीवासियों को बड़ी राहत, DDA व उपराज्यपाल की बैठक में हुए फैसले
दिल्ली में सीलिंग के विरोध पर 7 लाख दुकानों के व्यापारियों को दुकानों को बंद करके विरोध प्रदर्शन किया। बढ़ते विरोध के बीच दिल्ली के उपराज्यपाल अनिल बैजल के घर पर डीडीए की एक अहम बैठक हुई। इसमें सीलिंग के मुद्दे का सामाधान निकाला गया है।
इस बैठक में सीलिंग के मुद्दे से परेशान दिल्लीवासियों को राहत की बात हुई है। बैठक में लोगों को राहत देने के लिए कई अहम फैसले लिए गए हैं। उपराज्यपाल की इस बैठक में फ्लोर एरिया रेश्यो (एफएआर) में बदलाव को मंजूरी दे दी गई है। साथ ही इस बैठक में खुद डीडीए अध्यक्ष भी शामिल हुए हैं। डीडीए की विशेष बोर्ड बैठक में कई अहम फैसलों के मद्देनजर सीलिंग से व्यापारियों को राहत दिलाने का मसौदा तैयार हुआ है।
बैठक में सीलिंग से संबंधित 3 अहम फैसलों पर मुहर लगाई गई है। इसके तहत एफएआर बढ़ाकर 350 किया जाएगा। वहीं, दूसरे प्रस्ताव के तहत कन्वर्जन शुल्क को कम किया गया है। अब कन्वर्जन शुल्क को 10 गुना से घटाकर सिर्फ दोगुना किया गया है। तीसरे प्रस्ताव में 12 मीटर चौड़ी सड़कों पर कृषि गोदाम नियमित किए जाएंगे। अब इन फैसलों पर जनता की मुहर लगाई जाएगी। जिसके बाद तीन दिन बार फिर से ये बैठक की जाएगी, जिसमें इन मुद्दों पर अहम मुहर लगेगी।
जानें क्या है सीलिंग मामला
सीलिंग के मुद्दे पर दिल्ली की सियासत इन दिनों गरमाई हुई है। कांग्रेस, बीजेपी और आप ने भी इस मामले में हाल ही में व्यापारियों का समर्थन किया है। कुछ दिन पहले सांसद मनोज तिवारी के नेतृत्व में भाजपा नेता केजरीवाल के घर के बाहर धरने पर बैठे थे। आप और बीजेपी के बीच इस मुद्दे पर कई दिनों से आपस में घमासान चल रहा है।