एनसीपीसीआर ने सूचना-प्रसारण मंत्रालय से कहा: ‘बॉम्बे बेगम्स’ से कुछ दृश्य हटाने का निर्देश दिया जाए

By भाषा | Updated: March 26, 2021 20:11 IST2021-03-26T20:11:06+5:302021-03-26T20:11:06+5:30

NCPCR told Ministry of Information and Broadcasting: Instructions to remove some scenes from 'Bombay Begums' | एनसीपीसीआर ने सूचना-प्रसारण मंत्रालय से कहा: ‘बॉम्बे बेगम्स’ से कुछ दृश्य हटाने का निर्देश दिया जाए

एनसीपीसीआर ने सूचना-प्रसारण मंत्रालय से कहा: ‘बॉम्बे बेगम्स’ से कुछ दृश्य हटाने का निर्देश दिया जाए

नयी दिल्ली, 26 मार्च राष्ट्रीय बाल अधिकार संरक्षण आयोग (एनसीपीसीआर) ने शुक्रवार को सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय से कहा कि नेटफ्लिक्स को उसकी वेब सीरीज ‘बॉम्बे बेगम्स’ के कुछ ऐसे दृश्य हटाने का निर्देश दिया जाए, जिनमें बच्चों को ‘अनुचित ढंग से’ दिखाया गया है।

सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय के संयुक्त सचिव विक्रम सहाय को भेजे पत्र में आयोग के अध्यक्ष प्रियंक कानूनगो ने यह भी कहा कि ‘बॉम्बे बेगम्स’ ने न सिर्फ देश के कानून और दिशानिर्देशों का उल्लंघन किया है, बल्कि लगातार ऐसा कर रहा है तथा बच्चों के हितों को बड़े पैमाने पर प्रभावित कर रहा है।

कानूनगो ने मंत्रालय से अनुशंसा की है कि इस वेबसीरीज के कुछ दृश्यों को हटाने का निर्देश दिया जाए।

उन्होंने यह भी कहा कि इस संदर्भ में सात दिनों के भीतर कार्रवाई रिपोर्ट जमा की जाए।

उल्लेखनीय है कि कुछ सप्ताह पहले आयोग के पास शिकायत आई थी कि इस वेब सीरीज में बच्चों को ‘अनुचित ढंग से’ दिखाया गया है। इसके बाद एनसीपीसीआर ने नेटफ्लिक्स को नोटिस जारी कर इस वेब सीरीज की स्ट्रीमिंग रोकने के लिए कहा था। बाद में इस ओटीटी प्लेटफार्म के प्रतिनिधियों ने आयोग के समक्ष अपनी बात रखी थी।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: NCPCR told Ministry of Information and Broadcasting: Instructions to remove some scenes from 'Bombay Begums'

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे