मप्र में बच्चों को चिलचिलाती धूप में बैठाने को लेकर एनसीपीसीआर ने कार्रवाई करने को कहा

By भाषा | Published: August 21, 2021 11:07 PM2021-08-21T23:07:13+5:302021-08-21T23:07:13+5:30

NCPCR asked to take action for making children sit in scorching sun in MP | मप्र में बच्चों को चिलचिलाती धूप में बैठाने को लेकर एनसीपीसीआर ने कार्रवाई करने को कहा

मप्र में बच्चों को चिलचिलाती धूप में बैठाने को लेकर एनसीपीसीआर ने कार्रवाई करने को कहा

राष्ट्रीय बाल अधिकार संरक्षण आयोग (एनसीपीसीआर) ने मध्य प्रदेश के विदिशा जिले में एक ऑक्सीजन संयंत्र के उद्घाटन के दौरान भीड़ दिखाने के लिए अस्पताल में भर्ती बच्चों को जमाकर उन्हें चिलचिलाती धूप में बैठाए जाने की कथित घटना को लेकर शनिवार को राज्य प्रशासन से कहा कि इस मामले में कड़ी कार्रवाई की जाए। प्रदेश के मुख्य सचिव को भेजे पत्र में एनसीपीसीआर ने कहा कि ऑक्सीजन संयंत्र के उद्घाटन के दौरान अस्पताल में भर्ती मरीजों के रिश्तेदारों और बाल चिकित्सा वार्ड में भर्ती बच्चों को समारोह स्थल पर जबरन ले जाया गया। आयोग ने कहा कि इस कार्यक्रम में जिला कलेक्टर भी मौजूद थे और बीमार बच्चों को दो घंटे के तक चिलचिलाती धूप में बैठाये रखा गया। उसने कहा कि यह किशोर न्याय कानून की धारा 75 का उल्लंघन है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: NCPCR asked to take action for making children sit in scorching sun in MP

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे

टॅग्स :NCPCR