अतीक हत्याकांड पर बोले राकांपा अध्यक्ष शरद पवार, कहा- कानून हाथ में लेने को दिया जा रहा है बढ़ावा, देशहित में नहीं है सही
By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Updated: April 19, 2023 09:42 IST2023-04-19T08:50:11+5:302023-04-19T09:42:52+5:30
मामले में बोलते हुए शरद पवार ने कहा है कि ‘‘जब समाज में कोई व्यक्ति कुछ गलत काम करता है, तो ऐसे व्यक्ति से निपटने के लिए कानून में प्रावधान हैं। लेकिन कानून और संविधान का पालन नहीं करके और कानून को अपने हाथ में लेकर... कुछ कदम उठाए जाते हैं। यह माहौल बनाने की कोशिश की जा रही है कि ऐसा करना सही है, लेकिन यह देश के लिए अच्छा नहीं है।’’

फोटो सोर्स: ANI
मुंबई: राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (राकांपा) के अध्यक्ष शरद पवार ने मंगलवार को यहां कहा कि ऐसा "माहौल बनाया जा रहा है" कि कानून को अपने हाथ में लेना सही है, लेकिन यह देश के लिए अच्छा नहीं है। पवार ने राकांपा द्वारा आयोजित इफ्तार पार्टी में कहा कि उनकी पार्टी कानून व्यवस्था और संविधान के आदर्शों से कभी समझौता नहीं करेगी। वह जाहिर तौर पर, गैंगस्टर से नेता बने अतीक अहमद की उत्तर प्रदेश में पुलिस हिरासत में हुई हत्या का जिक्र कर रहे थे।
अतीक हत्याकांड पर क्या बोले शरद पवार
इस मुद्दे पर बोलते हुए पवार ने कहा है कि ‘‘जब समाज में कोई व्यक्ति कुछ गलत काम करता है, तो ऐसे व्यक्ति से निपटने के लिए कानून में प्रावधान हैं। लेकिन कानून और संविधान का पालन नहीं करके और कानून को अपने हाथ में लेकर... कुछ कदम उठाए जाते हैं। यह माहौल बनाने की कोशिश की जा रही है कि ऐसा करना सही है, लेकिन यह देश के लिए अच्छा नहीं है।’’
#WATCHNCP chief Sharad Pawar says, "A country runs as per the Constitution and law. If ruling forces inculcate the habit of taking steps by ignoring the Constitution and law, we will go down the wrong path...If taking steps by forgetting law & Constitution and by taking law into… pic.twitter.com/l59RI4AhyK
— ANI (@ANI) April 18, 2023
बता दें कि कार्यक्रम में राकांपा के कई नेताओं ने भाग लिया जिनमें अजित पवार, सुप्रिया सुले, फौजिया खान, मोहम्मद फैजल, छगन भुजबल, अनिल देशमुख आदि शामिल थे।
राकांपा कानून व्यवस्था और संविधान के आदर्शों से कभी नहीं करेगी समझौता- पवार
इस दौरान शरद पवार ने वहां मौजूद लोगों को यह भी विश्वास दिलाया कि हमारी पार्टी कानून व्यवस्था और संविधान के आदर्शों से कभी समझौता नहीं करेगी। उन्होंने कहा है कि हम और हमारी पार्टी पूरी लगन से कानून व्यवस्था और संविधान के आदर्शों का पालन करेंगे। इस पर बोलते हुए शरद पवार ने "देश में शांति, भाईचारा फैलाना होगा, आज इस देश में अलग स्थिति है। हमें घर-घर में समानता का संदेश फैलाने की जरूरत है। यह देश कानून-व्यवस्था से चलता है, लेकिन कानून-व्यवस्था हाथ में ली जाती है और यह कोशिश सही नहीं है।"
मामले में पवार ने आगे कहा है कि "हमें कानून व्यवस्था को साथ लेकर चलने की जरूरत है और एनसीपी हमेशा इसके लिए काम करती रहेगी...।"
भाषा इनपुट के साथ