राकांपा नेताओं ने पार्टी कार्यकारिणी की बैठक में भविष्य की नीतियों पर चर्चा की

By भाषा | Updated: June 22, 2021 17:11 IST2021-06-22T17:11:30+5:302021-06-22T17:11:30+5:30

NCP leaders discuss future policies in party executive meeting | राकांपा नेताओं ने पार्टी कार्यकारिणी की बैठक में भविष्य की नीतियों पर चर्चा की

राकांपा नेताओं ने पार्टी कार्यकारिणी की बैठक में भविष्य की नीतियों पर चर्चा की

नयी दिल्ली, 22 जून राकांपा की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक मंगलवार को हुई जिसमें वर्तमान राष्ट्रीय मुद्दों, पार्टी की आगामी नीतियों और 2024 के लोकसभा चुनाव में इसकी भूमिका पर चर्चा हुई।

बैठक की अध्यक्षता राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (राकांपा) के प्रमुख शरद पवार ने की और इसमें पार्टी नेता सुप्रिया सुले, प्रफुल्ल पटेल और सुनील तटकरे आदि ने हिस्सा लिया।

पवार के आवास पर हुई बैठक करीब दो घंटे चली। पवार ने सिलसिलेवार ट्वीट कर बताया कि बैठक में पार्टी के भविष्य के लक्ष्यों पर चर्चा की गई।

उन्होंने कहा, ‘‘हमारी भविष्य की नीतियों, अगले लोकसभा चुनाव में हमारी भूमिका और वर्तमान राष्ट्रीय मुद्दों पर मेरी समिति के सदस्यों के साथ विस्तृत चर्चा हुई।’’

पटेल ने कहा कि विभिन्न मुद्दों में मुंबई में अगले वर्ष होने वाले स्थानीय निकाय चुनावों पर भी चर्चा की गई।

राज्यसभा सदस्य ने संवाददाताओं से कहा, ‘‘बैठक में पार्टी के कार्य की समीक्षा की गई, जिसमें अगले वर्ष राज्यों में होने वाले चुनावों पर भी चर्चा हुई।’’

पवार आज ही विभिन्न विपक्षी दलों के नेताओं एवं मशहूर हस्तियों की एक बैठक अपने आवास पर करने वाले हैं जिसमें देश में वर्तमान परिदृश्य पर चर्चा होगी। भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के खिलाफ संभावित तीसरा मोर्चा बनाए जाने के भी कयास लगाए जा रहे हैं।

इस बीच राकांपा के एक वरिष्ठ नेता ने कहा कि पवार के आवास पर होने वाली बैठक का आयोजन राष्ट्र मंच के समन्वयक और तृणमूल कांग्रेस के नेता यशवंत सिन्हा कर रहे हैं।

उन्होंने कहा, ‘‘सिन्हा ने इस सिलसिले में पवार से संपर्क किया था और राकांपा प्रमुख बैठक का आयोजन करने पर सहमत हुए। बैठक में शामिल होने वाले सभी नेताओं को राष्ट्र मंच ने निमंत्रण दिया है न कि राकांपा ने। बैठक को लेकर काफी कयास लगाए जा रहे हैं।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: NCP leaders discuss future policies in party executive meeting

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे