पुणे में राकांपा नेता को गोली मारी, घायल

By भाषा | Updated: June 1, 2021 00:19 IST2021-06-01T00:19:11+5:302021-06-01T00:19:11+5:30

NCP leader shot, injured in Pune | पुणे में राकांपा नेता को गोली मारी, घायल

पुणे में राकांपा नेता को गोली मारी, घायल

पुणे, 31 मई महाराष्ट्र में पुणे जिले के बारामती के एक राकांपा नेता को सोमवार शाम बाइक सवार दो लोगों ने गोली मार दी, जिससे वह घायल हो गए।

पुलिस ने बताया कि यह घटना संभाजी नगर इलाके के मालेगांव में उस समय हुई, जब रविराज तावड़े (40) अपनी पत्नी के साथ एक दुकान पर खरीदारी कर रहे थे।

तावड़े की पत्नी रोहिणी तावड़े पुणे जिला परिषद की सदस्य हैं।

पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि रविराज तावड़े जैसे ही अपनी कार से सामान लेने उतरे, बाइक पर सवार होकर आए दो लोगों ने उनपर गोली चला दी जो उनके सीने में लगी।

उन्होंने बताया कि बारामती के एक अस्पताल में तावड़े का इलाज चल रहा है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: NCP leader shot, injured in Pune

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे