NCP नेता छगन भुजबल ने की पुष्टि, मंत्री पद की लेंगे शपथ, डिप्टी CM के नाम पर सस्पेंस बरकरार
By भाषा | Updated: November 28, 2019 14:43 IST2019-11-28T14:34:30+5:302019-11-28T14:43:46+5:30
राकांपा के एक सूत्र ने भी कहा था कि पार्टी नेता छगन भुजबल और जयंत पाटिल को मंत्री पद की शपथ दिलाई जा सकती है। सूत्र ने कहा कि उपमुख्यमंत्री का पद राकांपा विधायक अजित पवार को जा सकता है।

भुजबल ने कहा, “राकांपा प्रमुख शरद पवार साहेब ने मंत्री के तौर पर शपथ लेने के लिए पार्टी के दो विधायकों को चुना है
राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (राकांपा) के वरिष्ठ नेता छगन भुजबल ने कहा कि वह महाराष्ट्र में बनने जा रही शिवसेना-राकांपा-कांग्रेस गठबंधन की नयी सरकार में बृहस्पतिवार की शाम मंत्री पद की शपथ लेंगे। मुंबई के दादर इलाके में स्थित शिवाजी पार्क में आज शाम शिवसेना अध्यक्ष उद्धव ठाकरे मुख्यमंत्री पद की शपथ लेंगे।
भुजबल ने कहा, “राकांपा प्रमुख शरद पवार साहेब ने मंत्री के तौर पर शपथ लेने के लिए पार्टी के दो विधायकों को चुना है और उनमें से एक मैं हूं। मैं आज शाम मंत्री पद की शपथ लूंगा।” वह समाज सुधारक ज्योतिबा फूले की बरसी के मौके पर पुणे में आयोजित एक कार्यक्रम में बोल रहे थे। उन्हें कौन सा विभाग मिलने की उम्मीद है, यह पूछे जाने पर भुजबल ने कहा कि इस बारे में अभी कोई फैसला नहीं लिया गया है।
उन्होंने कहा, “पवार साहेब समेत पार्टी के वरिष्ठ नेता विभाग संबंधी मुद्दे पर फैसला करेंगे।” इससे पहले राकांपा के एक सूत्र ने भी कहा था कि पार्टी नेता छगन भुजबल और जयंत पाटिल को मंत्री पद की शपथ दिलाई जा सकती है। सूत्र ने कहा कि उपमुख्यमंत्री का पद राकांपा विधायक अजित पवार को जा सकता है। शिवसेना-राकांपा और कांग्रेस राज्य में सरकार बनाने के मकसद से ‘महा विकास अघाड़ी’ मोर्चे के तहत साथ आई है।