एनसीबी गवाह गोसावी को धोखाधड़ी के मामले में न्यायिक हिरासत में भेजा गया

By भाषा | Published: November 9, 2021 06:40 PM2021-11-09T18:40:41+5:302021-11-09T18:40:41+5:30

NCB witness Gosavi sent to judicial custody in cheating case | एनसीबी गवाह गोसावी को धोखाधड़ी के मामले में न्यायिक हिरासत में भेजा गया

एनसीबी गवाह गोसावी को धोखाधड़ी के मामले में न्यायिक हिरासत में भेजा गया

पुणे, नौ नवंबर महाराष्ट्र की एक अदालत ने 2018 के एक धोखाधड़ी मामले में गिरफ्तार किरण गोसावी को मंगलवार को न्यायिक हिरासत में भेज दिया। गोसावी स्वापक नियंत्रक ब्यूरो (एनसीबी) का गवाह है।

लोक अभियोजक वर्षा असलेकर ने कहा कि गोसावी को पुणे शहर के फरसखाना थाने में दर्ज धोखाधड़ी के एक मामले में न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया।

आरोपी के अनुसार गोसावी ने 2018 में मलेशिया में होटल उद्योग में नौकरी का वादा कर चिन्मय देशमुख नामक एक व्यक्ति के साथ 3.09 लाख रुपये की ठगी की थी। गोसावी के खिलाफ शहर के छावनी और वानवाडी थाने में भी धोखाधड़ी के दो मामले दर्ज हैं।

वरिष्ठ पुलिस निरीक्षक अशोक कदम ने कहा कि इस बीच छावनी थाना के अधिकारियों ने गोसावी को हिरासत में दिए जाने का अनुरोध करते हुए अदालत के समक्ष एक आवेदन दिया है, जिसे अदालत ने स्वीकार कर लिया।

कदम ने कहा कि गोसावी को जेल से हिरासत में लेने के लिए वे बुधवार तक प्रक्रिया शुरू कर देंगे।

अभिनेता शाहरुख खान के बेटे आर्यन खान के साथ गोसावी की तस्वीरें और वीडियो 2 अक्टूबर को मुंबई तट पर क्रूज जहाज पर एनसीबी द्वारा छापेमारी के बाद सोशल मीडिया पर वायरल हो गए थे।।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: NCB witness Gosavi sent to judicial custody in cheating case

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे