एनसीबी ने केरल ले जाया जा रहा तीन सौ किलोग्राम से ज्यादा गांजा बरामद किया, दो गिरफ्तार

By भाषा | Updated: July 19, 2021 17:08 IST2021-07-19T17:08:33+5:302021-07-19T17:08:33+5:30

NCB seized more than 300 kg of ganja being taken to Kerala, two arrested | एनसीबी ने केरल ले जाया जा रहा तीन सौ किलोग्राम से ज्यादा गांजा बरामद किया, दो गिरफ्तार

एनसीबी ने केरल ले जाया जा रहा तीन सौ किलोग्राम से ज्यादा गांजा बरामद किया, दो गिरफ्तार

चेन्नई, 19 जुलाई स्वापक नियंत्रण ब्यूरो (एनसीबी) ने आंध्र प्रदेश से तमिलनाडु होते हुए केरल ले जाए जा रहे 300 किलोग्राम से अधिक गांजा बरामद किया है और इस संबंध में दो व्यक्तियों को गिरफ्तार किया गया है। एनसीबी के एक वरिष्ठ अधिकारी ने सोमवार को यह जानकारी दी।

उन्होंने बताया कि शनिवार को तमिलनाडु के तिरुवल्लुर जिले के उत्तुकोट्टई में 327.87 किलोग्राम गांजा बरामद किया गया। एजेंसी के जोनल निदेशक अमित घावटे के कार्यालय की ओर से जारी विज्ञप्ति के अनुसार, सामान ढोने वाले वाहन में विशेष रूप से जगह बना कर उसमें मादक पदार्थ रखा गया था।

इस संबंध में वाहन चालक दुबाश शंकर को गिरफ्तार किया गया है। विज्ञप्ति के अनुसार, गांजा आंध्र प्रदेश के अन्नावरम से लाया गया था और केरल के तिरुवनंतपुरम ले जाया जा रहा था। एनसीबी की कोच्चि स्थित केरल इकाई ने इस संबंध में तमिलनाडु-केरल सीमा पर श्रीनाथ एम. नामक आरोपी को गिरफ्तार किया।

विज्ञप्ति में कहा गया, “वह गांजे की खेप प्राप्त करने वाला था। वह तिरुवनंतपुरम का निवासी है और पिछले चार साल से विझिंजम में मादक पदार्थ बेचने के काम कर रहा था।” इस बीच एक अलग घटना में कोयंबटूर रेलवे स्टेशन पर एक नाइजीरियाई नागरिक को गिरफ्तार किया गया तथा उसके पास से 2.235 किलोग्राम मादक पदार्थ बरामद किया गया जिसे एम्फेटामाईन माना जा रहा है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: NCB seized more than 300 kg of ganja being taken to Kerala, two arrested

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे