एनसीबी मादक पदार्थों के मामले में नवाब मलिक के दामाद की आवाज का नमूना लेने के लिए अदालत पहुंचा
By भाषा | Updated: November 13, 2021 23:26 IST2021-11-13T23:26:59+5:302021-11-13T23:26:59+5:30

एनसीबी मादक पदार्थों के मामले में नवाब मलिक के दामाद की आवाज का नमूना लेने के लिए अदालत पहुंचा
मुंबई, 13 नवंबर स्वापक नियंत्रण ब्यूरो (एनसीबी) मादक पदार्थों से जुड़े एक मामले में राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (राकांपा) के नेता नवाब मलिक के दामाद समीर खान और दो अन्य आरोपियों की आवाज के नमूने लेने की अनुमति के लिए यहां एक विशेष अदालत पहुंचा।
समीर खान और दो अन्य को इस साल जनवरी में इस मामले में गिरफ्तार किया गया था, लेकिन स्वापक नियंत्रण एवं मन: प्रभावी पदार्थ कानून संबंधी मामलों की सुनवाई करने वाली एक विशेष अदालत ने सितंबर में उनकी जमानत मंजूर कर ली थी।
विशेष लोक अभियोजक अतुल सरपांडे ने कहा कि मामले में नए तथ्य सामने आए हैं, इसलिए एनसीबी ने यह अर्जी दायर की है।
एनसीबी ने पहले दावा किया था कि आरोपियों ने 194.6 किलोग्राम गांजा खरीदने और बेचने की साजिश रची थी।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।