एनसीबी अधिकारियों को कार्रवाई करनी चाहिए ताकि मलिक को परिणाम का पता चले : चंद्रकांत पाटिल

By भाषा | Updated: October 23, 2021 18:00 IST2021-10-23T18:00:34+5:302021-10-23T18:00:34+5:30

NCB officials should act so that Malik gets to know the result: Chandrakant Patil | एनसीबी अधिकारियों को कार्रवाई करनी चाहिए ताकि मलिक को परिणाम का पता चले : चंद्रकांत पाटिल

एनसीबी अधिकारियों को कार्रवाई करनी चाहिए ताकि मलिक को परिणाम का पता चले : चंद्रकांत पाटिल

पुणे, 23 अक्टूबर भाजपा की महाराष्ट्र इकाई के प्रमुख चंद्रकांत पाटिल ने शनिवार को यहां कहा कि एनसीबी के क्षेत्रीय निदेशक समीर वानखेड़े को ‘‘आवश्यक कार्रवाई’’ करनी चाहिए ताकि राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के नेता नवाब मलिक को ‘‘परिणामों’’ का पता चल सके। राज्य के अल्पसंख्यक मामलों के मंत्री मलिक ने वानखेड़े पर निशाना साधा है, जिन्होंने हाल में एक क्रूज जहाज पर छापा मारकर मादक पदार्थों की बरामदगी की थी। इस मामले में अभिनेता शाहरूख खान के बेटे आर्यन खान को गिरफ्तार किया गया है।

मलिक ने दावा किया था कि वानखेड़े की एक वर्ष के अंदर नौकरी चली जाएगी। इस बारे में संवाददाताओं द्वारा पूछे जाने पर पाटिल ने कहा, ‘‘केंद्रीय एजेंसी के एक अधिकारी के खिलाफ उनके बयान के गंभीर परिणाम होंगे और वानखेड़े को आवश्यक कार्रवाई करनी चाहिए ताकि दिखाया जा सके कि क्या गंभीर परिणाम हो सकते हैं।’’

उपमुख्यमंत्री अजित पवार के इस बयान के बारे में पूछे जाने पर कि एनसीबी की हालिया कार्रवाई बॉलीवुड को बदनाम करने और फिल्म उद्योग को मुंबई एवं महाराष्ट्र से बाहर ले जाने के लिए है, तो उन्होंने कहा कि यह सवाल केंद्रीय एजेंसी से पूछा जाना चाहिए, न कि उनसे।

अजित पवार के इस बयान के बारे में पूछे जाने पर कि राज्य में करीब 65 सहकारी चीनी मिल को बेच दिया गया, लेकिन केवल जरंडेश्वर मिल पर सवाल किए जा रहे हैं तो पाटिल ने कहा, ‘‘जरंडेश्वर मिल का मामला अलग है।’’

उन्होंने कहा, ‘‘यह प्रवर्तन निदेशालय से जुड़ा हुआ मामला है, जो धनशोधन के मामलों को देखता है। अगर शेष 64 चीनी मिल का धनशोधन से कोई लेना-देना है, तो (उनके खिलाफ भी) ईडी की जांच हो।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: NCB officials should act so that Malik gets to know the result: Chandrakant Patil

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे