एनसीबी ने मादक पदार्थ मामले में एजाज खान को हिरासत में लिया

By भाषा | Updated: March 30, 2021 23:38 IST2021-03-30T23:38:13+5:302021-03-30T23:38:13+5:30

NCB detained Ejaz Khan in drug case | एनसीबी ने मादक पदार्थ मामले में एजाज खान को हिरासत में लिया

एनसीबी ने मादक पदार्थ मामले में एजाज खान को हिरासत में लिया

मुंबई, 30 मार्च स्वापक नियंत्रण ब्यूरो (एनसीबी) ने बॉलीवुड अभिनेता एवं टेलीविजन कार्यक्रम ‘बिग बॉस’ के पूर्व प्रतिभागी एजाज खान को मादक पदार्थ मामले में मंगलवार को हिरासत में ले लिया। यह जानकारी अधिकारियों ने दी।

अधिकारियों ने बताया कि मादक पदार्थ तस्कर शादाब बटाटा से पूछताछ के दौरान खान का नाम सामने आया था।

उन्होंने बताया कि जांच टीम ने इस सिलसिले में अंधेरी और लोखंडवाला इलाकों में भी छापेमारी की । उन्हेांने बताया कि खान को एनसीबी कार्यालय पहुंचने के बाद हिरासत में ले लिया गया।

अधिकारी ने कहा कि खान का बयान एनसीबी अधिकारियों द्वारा दर्ज किया जा रहा है और उन्हें अभी तक गिरफ्तार नहीं किया गया है।

गौरतलब है कि खान मंगलवार को ही मुंबई पहुंचे थे।

खान ने दक्षिणी मुंबई में एनसीबी कार्यालय के बाहर मीडियाकर्मियों से बात करते हुए दावा किया कि उन्हें हिरासत में नहीं लिया गया है, बल्कि वह खुद अधिकारियों से मिलने आए थे।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: NCB detained Ejaz Khan in drug case

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे