एनसीबी ने मुंबई से 15 लाख रुपये कीमत की ‘मेफेड्रोन’ जब्त की, तीन लोग गिरफ्तार

By भाषा | Updated: February 2, 2021 21:44 IST2021-02-02T21:44:07+5:302021-02-02T21:44:07+5:30

NCB confiscates 'mephedrone' worth Rs 15 lakh from Mumbai, three people arrested | एनसीबी ने मुंबई से 15 लाख रुपये कीमत की ‘मेफेड्रोन’ जब्त की, तीन लोग गिरफ्तार

एनसीबी ने मुंबई से 15 लाख रुपये कीमत की ‘मेफेड्रोन’ जब्त की, तीन लोग गिरफ्तार

मुंबई, दो फरवरी स्वापक नियंत्रण ब्यूरो (एनसीबी) ने मुंबई से प्रतिबंधित ड्रग ‘मेफेड्रोन’ जब्त की है जिसकी अनुमानित कीमत करीब 15 लाख रुपये है। इस मामले में तीन लोगों को गिरफ्तार किया गया है।

एनसीबी के एक अधिकारी ने बताया कि खुफिया जानकारी के आधार पर एजेंसी ने सोमवार देर रात माहिम इलाके में एक फ्लैट पर छापा मारा था। उन्होंने बताया कि जब्त 136 ग्राम ‘मेफेड्रोन’ की अनुमानित कीमत 15 लाख रुपये है।

अधिकारी ने बताया कि जांच दल ने मादक पदार्थ के संदिग्ध तस्कर मोहम्मद बिलाल और शेख गुलाम गौस से मिली सूचना के आधार पर उनके सरगना शहबाज शाह आलम शेख को गिरफ्तार किया।

उन्होंने कहा कि एनसीबी मादक पदार्थ के स्रोत और कहां पर इसकी आपूर्ति होने वाली थी, इसका पता लगा रही है।

एनसीबी ने पिछले महीने दक्षिण मुंबई के डोंगरी इलाके में छापेमारी कर एक बड़े मादक पदार्थ गिरोह का भंडाफोड़ किया था।

उसने भगोड़े माफिया सरगना दाऊद इब्राहिम के गुर्गे परवेज खान उर्फ ​​चिंकू पठान को भी मादक पदार्थ जब्ती के सिलसिले में गिरफ्तार किया था।

अधिकारी ने बताया कि डोंगरी इलाके में मादक पदार्थ की इकाई स्थापित करने वाले आरिफ भुजवाला को भी गिरफ्तार किया गया है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: NCB confiscates 'mephedrone' worth Rs 15 lakh from Mumbai, three people arrested

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे