एनसीबी ने नाइजीरिया के दो नागरिकों को किया गिरफ्तार, मादक पदार्थ बरामद

By भाषा | Updated: December 22, 2020 17:27 IST2020-12-22T17:27:43+5:302020-12-22T17:27:43+5:30

NCB arrested two Nigerian nationals, recovered drugs | एनसीबी ने नाइजीरिया के दो नागरिकों को किया गिरफ्तार, मादक पदार्थ बरामद

एनसीबी ने नाइजीरिया के दो नागरिकों को किया गिरफ्तार, मादक पदार्थ बरामद

बेंगलुरू, 22 दिसंबर स्वापक नियंत्रण ब्यूरो (एनसीबी) ने मादक पदार्थ तस्करी के आरोप में एक महिला सहित नाइजीरिया के दो नागरिकों को कर्नाटक के बेंगलुरू से गिरफ्तार किया है। उनके पास से एक्स्टेसी की 3000 गोलियां और कोकीन जब्त की गयी है जो डाक पार्सल सेवा के जरिए नीदरलैंड और इथोपिया से आई थी।

केंद्रीय एजेंसी ने एक विज्ञप्ति में बताया कि खुफिया जानकारी पर कार्रवाई करते हुए एनसीबी ने 18 दिसंबर को यहां विदेशी डाक दफ्तर में पार्सल लेने आए रामला शेडफा नेंसी और इमैनुएल माइकल को गिरफ्तार कर लिया।

विज्ञप्ति में बताया गया है कि पीले और धूसर रंग की एक्स्टेसी की तीन हजार गोलियों को जब्त किया गया है जिनका वजन 610 ग्राम है। इन गोलियों को पार्सलों में रखे मेज पोश की परतों में छुपा कर रखा गया था।

विज्ञप्ति के मुताबिक, एनसीबी ने एक अन्य पार्सल में छुपा कर भेजी गई 235 ग्राम कोकीन भी बरामद की है।

एनसीबी ने बताया कि शुरुआती जांच में पता चला है कि एक्स्टेसी गोलियों नीदरलैंड से वितरण के लिए भेजी गई थीं जबकि कोकीन इथोपिया से आई है।

एजेंसी ने बताया कि उसे शक है कि नाइजीरिया के गिरफ्तार नागरिकों के पासपोर्ट जाली हैं।

एनसीबी ने विज्ञप्ति में बताया कि एक्स्टेसी जैसे कृत्रिम मादक पदार्थ की मांग बीते पांच साल में देश में काफी बढ़ गई है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: NCB arrested two Nigerian nationals, recovered drugs

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे