एनसीबी ने ड्रग्स मामले में सुशांत के दोस्त को हैदराबाद से गिरफ्तार किया
By भाषा | Updated: May 28, 2021 16:34 IST2021-05-28T16:34:41+5:302021-05-28T16:34:41+5:30

एनसीबी ने ड्रग्स मामले में सुशांत के दोस्त को हैदराबाद से गिरफ्तार किया
मुंबई, 28 मई नार्कोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (एनसीबी) ने बॉलीवुड अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत की पिछले साल हुई मौत से जुड़े ड्रग्स मामले में अभिनेता के साथ उनके फ्लैट में रहने वाले सिद्धार्थ पिठानी को गिरफ्तार किया है।
एनसीबी के एक अधिकारी ने शुक्रवार को बताया कि पिठानी को हैदराबाद से गिरफ्तार किया गया और तेलंगाना की राजधानी में एक अदालत से ट्रांजिट वारंट प्राप्त करने के बाद मुंबई लाया गया।
अभियोजन पक्ष के एक वकील ने बताया कि बाद में, उसे मुंबई की अदालत के सामने पेश किया गया जिसने उसे एक जून तक एनसीबी की हिरासत में भेज दिया।
पिठानी राजपूत का दोस्त था और मुंबई की उपनगरी बांद्रा स्थित दिवंगत अभिनेता के मकान में उनके साथ रह रहा था।
राजपूत (34) 14 जून, 2020 को अपने बांद्रा स्थित अपार्टमेंट में मृत मिले थे।
अधिकारी ने बताया कि ड्रग मामले में पिठानी की कथित भूमिका अभिनेता की मौत के बाद उभरी थी जो एनसीबी की जांच के दौरान सामने आई और इसलिए उसे गिरफ्तार किया गया है।
क्षेत्रीय निदेशक समीर वानखेड़े के नेतृत्व में एनसीबी की एक टीम ने पिठानी की तलाश शुरू की थी और उसके हैदराबाद में होने की जानकारी मिली थी।
नशीले पदार्थों के संबंध में कानून प्रवर्तन की शीर्ष एजेंसी ने कहा, “बाद की कार्रवाई में, एनसीबी की मुंबई टीम ने फरार आरोपियों में से एक को 26 मई को हैदराबाद से गिरफ्तार किया।”
एजेंसी ने कहा कि इससे पहले, स्वापक औषधि एवं मन:प्रभावी पदार्थ अधिनियम (एनडीपीएस कानून) के तहत पिठानी को नोटिस भेजे गए थे लेकिन वह जांच में शामिल नहीं हुआ।
केंद्रीय एजेंसी ने कहा कि एनसीबी मुंबई को हैदराबाद में आरोपी के होने की जानकारी मिली थी।
इसने कहा, “इस सूचना के आधार पर 25 मई को एनसीबी मुंबई की एक टीम को आरोपी की तलाश में हैदराबाद भेजा गया जो लंबे समय से फरार था और कानून से भाग रहा था।”
एनसीबी ने कहा कि पिठानी को पकड़ लिया गया है और उसका बयान दर्ज किया जा रहा है।
एजेंसी ने कहा कि उसे एनडीपीएस कानून के तहत औपचारिक तौर पर गिरफ्तार किया गया और हैदराबाद की अदालत के समक्ष पेश किया जिसने ट्रांजिट वारंट की अनुमति देकर उसे मुंबई लाने को आसान बनाया।
वरिष्ठ लोक अभियोजक अद्वेत सेठना ने कहा कि पिठानी को यहां चीफ मेट्रोपोलिटन मजिस्ट्रेट की अदालत के समक्ष पेश किया गया जिसने उसे एक जून तक एनसीबी की हिरासत में भेज दिया।
एनसीबी ने कहा कि मामले में आगे की जांच जारी है।
पिठानी 2017 में एक ग्राफिक डिजाइन एजेंसी में क्रिएटिव डायरेक्टर के तौर पर काम करता था।
वह अप्रैल 2019 से राजपूत के साथ रह रहा था और उनकी परियोजना ‘ड्रीम्स 150’ पर काम कर रहा था।
पिठानी ने पुलिस को बताया था कि पिछले साल 14 जून को राजपूत को फंदे से लटके हुए उसी ने सबसे पहले देखा था।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।