निगरानी के लिये ड्रोनों का इस्तेमाल कर रहे हैं नक्सली : महाराष्ट्र पुलिस

By भाषा | Updated: July 30, 2021 18:44 IST2021-07-30T18:44:50+5:302021-07-30T18:44:50+5:30

Naxalites using drones for surveillance: Maharashtra Police | निगरानी के लिये ड्रोनों का इस्तेमाल कर रहे हैं नक्सली : महाराष्ट्र पुलिस

निगरानी के लिये ड्रोनों का इस्तेमाल कर रहे हैं नक्सली : महाराष्ट्र पुलिस

नागपुर, 30 जुलाई महाराष्ट्र के गढ़चिरौली जिले में नक्सली पुलिस की गतिविधियों पर नजर रखने के लिए ड्रोन का इस्तेमाल कर रहे हैं। पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने शुक्रवार को यह जानकारी दी।

पुलिस उप महानिरीक्षक (गढ़चिरौली रेंज) संदीप पाटिल ने 'पीटीआई-भाषा' को बताया कि पिछले कुछ महीनों में छत्तीसगढ़ से लगी राज्य की सीमा पर सशस्त्र चौकियों और पुलिस थानों के पास ड्रोन या मानव रहित हवाई उपकरण देखे गए हैं।

उन्होंने कहा कि नक्सली इन उपकरणों का इस्तेमाल पुलिस की गतिविधियों पर नजर रखने के लिए करते हैं।

अधिकारी ने कहा कि पिछले दो दिनों में गोंदिया जिले के पिपरीपाटा इलाके और गढ़चिरौली जिले के वेंकटपुर में ड्रोन देखे गए। डीआईजी ने कहा कि पुलिस इस तरह के खतरे से निपटने के लिए केंद्र सरकार की मानक संचालन प्रक्रिया (एसओपी) के तहत जवाबी कदम उठा रही है।

पाटिल ने कहा कि नक्सलियों द्वारा इस्तेमाल किए जा रहे ड्रोन उन्नत नहीं हैं, बल्कि शादियों में वीडियो शूटिंग के लिए इस्तेमाल किए जाने वाले ड्रोन हैं। उन्होंने कहा कि प्रारंभिक जांच के अनुसार, उन्हें हैदराबाद से मंगवाया जा रहा है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Naxalites using drones for surveillance: Maharashtra Police

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे