नक्सलियों ने सड़क निर्माण कार्य में लगे वाहनों को आग लगाई, सुपरवाइजर की हत्या
By भाषा | Updated: September 23, 2021 22:18 IST2021-09-23T22:18:59+5:302021-09-23T22:18:59+5:30

नक्सलियों ने सड़क निर्माण कार्य में लगे वाहनों को आग लगाई, सुपरवाइजर की हत्या
नारायणपुर, 23 सितंबर छत्तीसगढ़ के नक्सल प्रभावित नारायणपुर जिले में नक्सलियों ने सड़क निर्माण कार्य करने वाली एक कंपनी के सुपरवाइजर की गोली मारकर हत्या कर दी तथा पांच वाहनों आग लगा दी।
पुलिस अधिकारियों ने बृहस्पतिवार को यहां बताया कि जिले के छोटेडोंगर थाना क्षेत्र के अंतर्गत मढ़ोनार गांव के पास नक्सलियों ने प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के तहत सड़क निर्माण कार्य में लगे पांच वाहनों को आग लगा दी तथा सुपरवाइजर संदीप जाना की गोली मारकर हत्या कर दी।
उन्होंने बताया कि पुलिस को जानकारी मिली है कि आज शाम करीब 4.15 बजे हथियारबंद नक्सली मढ़ोनार गांव के पास पहुंचे और वहां हो रहे निर्माण कार्य को बंद करने को कहा।
अधिकारियों ने कहा कि नक्सलियों ने निर्माण कार्य में लगी एक जेसीबी, दो ट्रैक्टरों और दो मोटरसाइकिलों को आग लगा दी और सुपरवाइजर की गोली मारकर हत्या कर दी। घटना को अंजाम देने के बाद नक्सली वहां से फरार हो गए।
उन्होंने कहा कि घटना की जानकारी मिलने के बाद घटनास्थल के लिए पुलिस दल को रवाना किया गया जहां नक्सलियों का एक पर्चा मिला जिसमें उन्होंने सड़क निर्माण कार्य बंद करने की धमकी दी है।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।