नक्सलियों ने की ग्रामीण की हत्या, एक अन्य ग्रामीण घायल

By भाषा | Updated: December 14, 2021 19:01 IST2021-12-14T19:01:30+5:302021-12-14T19:01:30+5:30

Naxalites kill villager, another villager injured | नक्सलियों ने की ग्रामीण की हत्या, एक अन्य ग्रामीण घायल

नक्सलियों ने की ग्रामीण की हत्या, एक अन्य ग्रामीण घायल

रायपुर, 14 दिसंबर छत्तीसगढ़ के नक्सल प्रभावित सुकमा जिले में नक्सलियों ने एक ग्रामीण की हत्या कर दी है। नक्सलियों के हमले में एक अन्य ग्रामीण घायल हुआ है। पुलिस ने इसकी जानकारी दी ।

सुकमा जिले के पुलिस अधिकारियों ने मंगलवार को यहां बताया कि जिले के एर्राबोर थाना क्षेत्र के अंतर्गत कोंडेम गांव में नक्सलियों ने ग्रामीण दर्रे नवीन की हत्या कर दी है। नक्सलियों के हमले में एक अन्य ग्रामीण घायल हुआ है।

पुलिस अधिकारियों ने बताया कि सोमवार देर रात हथियारबंद नक्सलियों का समूह कोंडेम गांव पहुंचा और धारदार हथियार से नवीन की हत्या कर दी। उन्होंने बताया कि नक्सलियों ने इस दौरान एक अन्य ग्रामीण पर भी धारदार हथियार से हमला किया, लेकिन वह वहां भागने में कामयाब रहा।

उन्होंने बताया कि घटना को अंजाम देने के बाद नक्सली वहां से फरार हो गए थे।

पुलिस अधिकारियों ने बताया कि पुलिस को जब घटना की जानकारी मिली तब घटनास्थल के लिए पुलिस दल रवाना किया गया। बाद में पुलिस दल ने नवीन का शव बरामद कर लिया। घायल ग्रामीण को अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

उन्होंने बताया कि नक्सलियों ने हाल ही में एक मुठभेड़ की हताशा में ग्रामीण की हत्या की है। बीते दिनों सुरक्षा बलों ने मुठभेड़ में एक नक्सली को मार गिराया था। वहीं एक अन्य नक्सली को गिरफ्तार कर लिया गया था।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Naxalites kill villager, another villager injured

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे