महाराष्ट्र के गढ़चिरौली में नक्सली शिविर का भंडाफोड़, आईईडी बरामद
By भाषा | Updated: September 27, 2021 21:20 IST2021-09-27T21:20:24+5:302021-09-27T21:20:24+5:30

महाराष्ट्र के गढ़चिरौली में नक्सली शिविर का भंडाफोड़, आईईडी बरामद
गढचिरौली, 27 सितंबर महाराष्ट्र के गढ़चिरौली के मौजा फुलनार जंगल में एक नक्सल शिविर को नष्ट कर दिया गया और विस्फोटक सामग्री बरामद की गई। एक पुलिस अधिकारी ने सोमवार को यह जानकारी दी।
गढ़चिरौली पुलिस अधीक्षक कार्यालय की एक विज्ञप्ति के अनुसार, महाराष्ट्र-छत्तीसगढ़ सीमा से लगे अबूझमाड़ इलाके में रविवार को शाम साढ़े चार बजे से सात बजे के बीच जिला पुलिस की एक विशेष इकाई सी-60 कमांडो की एक टीम ने शिविर का भंडाफोड़ किया।
अधिकारी ने बताया, ‘‘नक्सलियों ने सी-60 टीम पर गोलीबारी शुरू कर दी। जवाबी कार्रवाई होने पर नक्सली भाग निकले। मुठभेड़ के बाद एक नक्सल शिविर का भंडाफोड़ किया गया और विस्फोटक उपकरण (आईईडी) और अन्य सामान जब्त किया गया।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।