दंतेवाड़ा: नक्सली हमले में बीजेपी विधायक की मौत, सुरक्षाबलों के 5 जवान शहीद
By विकास कुमार | Updated: April 9, 2019 18:35 IST2019-04-09T17:48:03+5:302019-04-09T18:35:00+5:30
दंतेवाड़ा में 11 अप्रैल को पहले चरण का चुनाव होना है. इसके पहले यह ब्लास्ट का मामला सामने आया है. भीम मंडावी दंतेवाड़ा से विधायक थे.

दंतेवाड़ा: नक्सली हमले में बीजेपी विधायक की मौत, सुरक्षाबलों के 5 जवान शहीद
छत्तीसगढ़ में बीजेपी के दंतेवाड़ा से विधायक भीमा मंडावी के काफिले पर नक्सलियों ने हमला किया जिसमें उनकी मौत हो गई है. मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, IED ब्लास्ट के जरिये इसे अंजाम दिया गया है. नक्सलियों ने उसके बाद फायरिंग भी की है.
भीमा मंडावी की गाड़ी बुलेटप्रूफ थी. और वो क्षेत्र में चुनाव-प्रचार कर रहे थे.
दंतेवाड़ा में 11 अप्रैल को पहले चरण का चुनाव होना है. इसके पहले यह ब्लास्ट का मामला सामने आया है.
P Sundar Raj, DIG-Anti-Naxal Ops: BJP MLA Bheema Mandavi killed in naxal attack in Dantewada pic.twitter.com/CcYVeKHwXT
— ANI (@ANI) April 9, 2019
लोकसभा चुनाव के लिए नक्सलियों ने वोटिंग का बहिष्कार किया है. दंतेवाड़ा बस्तर लोकसभा क्षेत्र में पड़ता है.
Chhattisgarh: BJP convoy attacked by Naxals in Dantewada. BJP MLA Bheema Mandavi was also in the convoy, further details awaited. pic.twitter.com/MhNVtar2aD
— ANI (@ANI) April 9, 2019
भीमा मंडावी हाल ही में बड़े विवाद का हिस्सा भी बने थे, जब राहुल गांधी के खिलाफ उन्होंने एक अमर्यादित पोस्ट किया था. जिसे लेकर उन्होंने बाद में माफी भी मांगी थी.