गढ़चिरोली में नक्सलियों ने बैनर लगाकर ली हमले की जिम्मेदारी, दी सड़क निर्माण रोकने की धमकी
By लोकमत समाचार ब्यूरो | Updated: May 2, 2019 16:09 IST2019-05-02T16:09:13+5:302019-05-02T16:09:13+5:30
बुधवार को यहां नक्सलियों ने आईईडी विस्फोट कर c60 कमांडो की एक गाड़ी को उड़ा दिया. इस हमले में 15 कमांडो और एक आम नागरिक समेत 16 लोगों की मौत हो गई है.

बैनर में नक्सलियों ने हमले की जिम्मेदारी ली है.
महाराष्ट्र के गढ़चिरोली में बुधवार को हुए नक्सल हमले के बाद अब उस जगह पर नक्सलियों द्वारा लगाया गया बैनर देखा गया है. बैनर में नक्सलियों ने हमले की जिम्मेदारी लेते हुए वहां हो रहे सड़क निर्माण को तत्काल प्रभाव से रोकने के लिए कहा है. लाल कपड़े पर लिखी चेतावनी वाला ये बैनर हमले वाली जगह पर एक पेड़ के सहारे बांधा गया है.
बता दें बुधवार को यहां नक्सलियों ने आईईडी विस्फोट कर c60 कमांडो की एक गाड़ी को उड़ा दिया. इस हमले में 15 कमांडो और एक आम नागरिक समेत 16 लोगों की मौत हो गई है. इस हमले से पहले नक्सलियों ने कुरखेड़ा में सड़क निर्माण में लगे निजी ठेकेदारों के 25 वाहनों को भी आग के हवाले कर दिया था.
Maharashtra: Naxal banners spotted near the site of Gadchiroli naxal attack, in which 15 security personnel and 1 driver lost their lives yesterday. pic.twitter.com/eqcHIFZRs9
— ANI (@ANI) May 2, 2019
इस मामले की जांच में तमाम एजेंसियां जुटी हैं फिलहाल अब तक किसी गिरफ्तारी नहीं हुई है. पीएम मोदी समेत राज्य के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने इस घटना पर संवेदना जताई है.