नवाब मलिक ने फडणवीस की पत्नी की कथित मादक पदार्थ तस्कर के साथ तस्वीर ट्वीट की

By भाषा | Updated: November 1, 2021 18:26 IST2021-11-01T18:26:43+5:302021-11-01T18:26:43+5:30

Nawab Malik tweets picture of Fadnavis' wife with alleged drug trafficker | नवाब मलिक ने फडणवीस की पत्नी की कथित मादक पदार्थ तस्कर के साथ तस्वीर ट्वीट की

नवाब मलिक ने फडणवीस की पत्नी की कथित मादक पदार्थ तस्कर के साथ तस्वीर ट्वीट की

मुंबई, एक नवम्बर महाराष्ट्र के मंत्री एवं राकांपा नेता नवाब मलिक ने सोमवार को एक कथित मादक पदार्थ तस्कर के साथ पूर्व मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस की पत्नी अमृता फडणवीस की एक तस्वीर ट्वीट की और उसके साथ भाजपा का संबंध दिखाने का प्रयास किया।

हालांकि, देवेंद्र फडणवीस ने कहा कि मलिक का ट्वीट उनकी मानसिकता को दर्शाता है और दावा किया कि वह दिवाली के बाद मंत्री के ‘‘अंडरवर्ल्ड संबंधों’’ के बारे में खुलासे करेंगे और उसे राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (राकांपा) अध्यक्ष शरद पवार के साथ भी साझा करेंगे।

मलिक ने कई ट्वीट करके कथित मादक पदार्थ डीलर के साथ अमृता फडणवीस की एक तस्वीर पोस्ट की। स्वापक नियंत्रण ब्यूरो (एनसीबी) द्वारा गत महीने एक क्रूज जहाज पर छापेमारी और वहां से मादक पदार्थ जब्त करने का दावा किये जाने के बाद मलिक एनसीबी पर लगातार निशाना साध रहे हैं। उन्होंने कथित मादक पदार्थ डीलर के साथ देवेंद्र फडणवीस की भी ऐसी ही एक तस्वीर पोस्ट की।

मलिक ने उस व्यक्ति के साथ अमृता फडणवीस की तस्वीर का जिक्र करते हुए ट्वीट किया, ‘‘आइये भाजपा और मादक पदार्थ तस्कर के बीच संबंधों की चर्चा करें।’’ एक अन्य ट्वीट में मंत्री ने कहा कि वह व्यक्ति जयदीप राणा है।

बाद में देवेंद्र फडणवीस ने पत्रकारों से कहा कि मुंबई में नदियों के संरक्षण के लिए काम करने वाली संस्था ‘रिवर मार्च’ की रचनात्मक टीम ने इस व्यक्ति को चार साल पहले काम पर रखा था। फडणवीस तब राज्य के मुख्यमंत्री थे। पूर्व मुख्यमंत्री ने कहा कि वह और उनकी पत्नी नदी पुनरूद्धार से जुड़े हैं।

राज्य विधानसभा में विपक्ष के नेता फडणवीस ने कहा, ‘‘तस्वीरें एक ‘थीम गीत’ की शूटिंग के दौरान ली गई थीं। टीम के साथ न केवल मेरी पत्नी, बल्कि मेरी भी तस्वीरें हैं। लेकिन, नवाब मलिक ने जानबूझ कर मेरी पत्नी की तस्वीरें साझा की। यह उनकी मानसिकता को दर्शाता है।’’

उन्होंने कहा, ‘‘जिन लोगों के साथ तस्वीरें खींची गई हैं, उन्हें 'रिवर मार्च' (संगठन) द्वारा लाया गया था। इन लोगों का मेरे या मेरी पत्नी से कोई संबंध नहीं है।’’

पेशे से बैंकर अमृता फडणवीस ने पूर्व में अपना एक एल्बम भी जारी किया था। वह राज्य में सत्तारूढ़ महा विकास आघाडी (शिवसेना, राकांपा और कांग्रेस) की मुखर आलोचक रही हैं और उन्होंने राज्य सरकार पर निशाना साधने के लिए अक्सर ट्विटर का इस्तेमाल किया है।’’

देवेंद्र फडणवीस ने कथित मादक पदार्थ डीलर के साथ अपनी पत्नी की तस्वीर का जिक्र करते हुए कहा, ‘‘दिवाली से ठीक पहले यह पटाखा फुस्स हो गया और इससे ऐसा लगा कि मलिक ने कुछ बड़ा खुलासा किया है।’’

भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के वरिष्ठ नेता ने कहा, ‘‘मैं शीशे के घर में नहीं रहता और जिनका संबंध अंडरवर्ल्ड और मादक पदार्थ से है, उन्हें मुझसे बात नहीं करनी चाहिए। मैं दिवाली के बाद सारे सबूत पेश करूंगा। कानून अपना काम करेगा।’’

पूर्व मुख्यमंत्री के संवाददाता सम्मेलन के ठीक बाद मलिक ने ट्वीट किया, ‘‘हम तैयार हैं।’’

देवेंद्र फडणवीस ने यह भी कहा कि मलिक का एनसीबी पर निशाना साधना मादक पदार्थ एजेंसी के अधिकारियों पर दबाव बनाने की कोशिश है ताकि राकांपा नेता के दामाद के खिलाफ मामला कमजोर हो।

मलिक के दामाद समीर खान को एनसीबी ने इस साल की शुरुआत में मादक पदार्थ के एक मामले में गिरफ्तार किया था और बाद में एक अदालत ने उन्हें जमानत दे दी थी।

देवेंद्र फडणवीस ने कहा कि मलिक ने ‘‘भाजपा के मादक पदार्थ संबंध’’ का उल्लेख किया। उन्होंने कहा कि यदि इस तर्क को मानें तो पूरे राकांपा को ‘ड्रग माफिया’ कहा जा सकता है, क्योंकि मलिक के दामाद को एनसीबी ने कथित मादक पदार्थ मामले में गिरफ्तार किया था, लेकिन वह शरद पवार के नेतृत्व वाली पार्टी पर ऐसे आरोप नहीं लगाएंगे।’’

एनसीबी द्वारा समीर खान की गिरफ्तारी की ओर इशारा करते हुए भाजपा नेता ने कहा, ‘‘अगर किसी असंबंधित व्यक्ति (कथित मादर्थ पदार्थ डीलर) की तस्वीर सामने आती है और किसी को मादक पदार्थ माफिया बना दिया जाता है, तो मादक पदार्थ जब्त होने पर पार्टी को क्या कहा जाना चाहिए।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Nawab Malik tweets picture of Fadnavis' wife with alleged drug trafficker

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे