मोहन भागवत के 2 बच्चों वाले कानून पर नवाब मलिक का तंज, जबरन पुरुषों की नसबंदी कराना चाहते हैं तो, मोदी जी को बनाने दें ऐसा कानून

By पल्लवी कुमारी | Published: January 18, 2020 10:32 AM2020-01-18T10:32:41+5:302020-01-18T10:32:41+5:30

उत्तर प्रदेश में एक कार्यक्रम के दौरान मोहन भागवत ने जनसंख्या नियंत्रण कानून पर कहा, जनसंख्या वृद्धि विकराल रूप धारण कर चुकी है। इस मुद्दे पर संघ का रुख हमेशा दो बच्चों के कानून के पक्ष में रहा है।

Nawab Malik on Mohan Bhagwat 2 child if rss chief wants forcefully vasectomies let Modiji make law | मोहन भागवत के 2 बच्चों वाले कानून पर नवाब मलिक का तंज, जबरन पुरुषों की नसबंदी कराना चाहते हैं तो, मोदी जी को बनाने दें ऐसा कानून

एनसीपी नेता नवाब मलिक (फाइल फोटो)

Highlightsमोहन भागवत ने नागरिकता संशोधन कानून (CAA) पर कहा कि सरकार को इसको वापस लेने की जरूरत नहीं है।सरकार को ऐसा कोई कानून बनाना चाहिए जिससे जनसंख्या नियंत्रण हो सके- मोहन भागवत

राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के प्रमुख मोहन भागवत के जनसंख्या नियंत्रण के लिए दो बच्चों के कानून वाले बयान पर महाराष्ट्र में एनसीपी नेता नवाब मलिक ने निशाना साधा है। नवाब मलिक ने कहा है, 'मोहन भागवत जी दो बच्चों वाला कानून चाहते हैं तो उन्हें बता दें कि महाराष्ट्र में पहले से ही इस पर कई कानून हैं और कई अन्य राज्यों में भी हैं। लेकिन अगर भगवत जी जबरदस्ती पुरुष नसबंदी कराना चाहते हैं तो मोदीजी को ऐसा कानून बनाने दें। हमने अतीत में देखा कि इसके साथ क्या हुआ है।'

यूपी में  मोहन भागवत ने जनसंख्या नियंत्रण कानून पर दिया था ये बयान

उत्तर प्रदेश में एक कार्यक्रम के दौरान मोहन भागवत ने जनसंख्या नियंत्रण कानून पर कहा कि संघ के एजेंडे में ये शामिल है। उन्होंने कहा, जनसंख्या वृद्धि विकराल रूप धारण कर चुकी है। इस मुद्दे पर संघ का रुख हमेशा दो बच्चों के कानून के पक्ष में रहा हालांकि यह जिम्मेदारी केंद्र सरकार की है। सरकार को ऐसा कोई कानून बनाना चाहिए जिससे जनसंख्या नियंत्रण हो सके।

मोहन भागवत ने नागरिकता संशोधन कानून (CAA) पर कहा कि सरकार को इसको वापस लेने की जरूरत नहीं है। ये देश के किसी नागरिक के लिए खतरा भी नहीं बनने वाला है। संघ प्रमुख ने कहा कि हमारे एजेंडे में काशी-मथूरा भी शामिल नहीं है। 

Web Title: Nawab Malik on Mohan Bhagwat 2 child if rss chief wants forcefully vasectomies let Modiji make law

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे