नौसेना ने बांध के जलाशय से तीन शव निकाले , परिवारों को सौंपे

By भाषा | Published: September 28, 2021 08:50 PM2021-09-28T20:50:38+5:302021-09-28T20:50:38+5:30

Navy took out three bodies from the reservoir of the dam, handed them over to the families | नौसेना ने बांध के जलाशय से तीन शव निकाले , परिवारों को सौंपे

नौसेना ने बांध के जलाशय से तीन शव निकाले , परिवारों को सौंपे

पलक्कड़ (केरल), 28 सितंबर वायालार बांध में डूब गये तमिलनाडु के तीन किशोर के शवों को भारतीय नौसेना ने निकाला तथा अंत्यपरीक्षण के बाद उनके परिजनों को सौंप दिया। पुलिस ने यह जानकारी दी।

पूर्णेश्वरण, एंटो काई और संजय कृष्णन 27 सितंबर को जलाशय में डूब गये थे। तीनों की उम्र 16 साल थी। वे अपने दोस्तों के साथ जलाशय में नहाने गये थे।

पुलिस ने कहा, ‘‘ नौसेना की टीम की मदद से शव निकाले गये एवं अंत्यपरीक्षण के बाद उन्हें उनके परिवारों को सौंप दिया गया। ’’

इस बीच नौसेना ने कहा कि पलक्कड़ के जिलाधिकारी के सहायता अनुरोध पर तैनात की गयी उसकी गोताखोर टीम ने बांध से दो किशोरों के शव निकाले।

उसने एक बयान में कहा, ‘‘ आज तड़के एक शव तैरता नजर आया। तीनों किशोर तमिलनाडु के रहने वाले थे और वे 27 सितंबर को डूब गये।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Navy took out three bodies from the reservoir of the dam, handed them over to the families

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे